कानपुर में 700 करोड़ की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने दर्ज करायी शिकायत

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन तीनों व्यक्तियों पर फर्जी अभिलेख बनाए जाने, धोखाधड़ी आदि के कई.कई मुकदमे दर्ज हैं। दीपक यादव पर गुंडा एक्ट के 03 मुकदमों सहित कुल 09 मुकदमे सुरेश पाल पर 14 मुकदमे तथा सुरेश कुमार शुक्ला पर 09 मुकदमे दर्ज हैं...;

Update: 2021-01-15 15:38 GMT
कानपुर में 700 करोड़ की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने दर्ज करायी शिकायत

Amitabh Thakur File Photo.

  • whatsapp icon

जनज्वार,कानपुर। वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कथित भूमाफिया कानपुर के देहली सुजानपुर थाना चकेरी में लगभग 700 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत दर्ज की है। यह शिकायत जमीन के फर्जीवाड़े मामले में आवश्यक वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर की गई है।

अमिताभ ठाकुर ने शहर के मंडलायुक्त सहित एडीजी जोन, केडीए वीसी एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार देहली सुजानपुर, थाना चकेरी में अवस्थित गाटा संख्या 93 रकबा 2.622 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि है, जबकि गाटा संख्या 63 रकबा लगभग 26 बीघा कानपुर विकास प्राधिकरण की जमीन है। इस पर सुरेश पाल, दीपक यादव तथा सुरेश कुमार शुक्ला द्वारा अवैध कब्ज़ा किया गया है।


इनके संबंध में पूर्व में दो बार 30 जनवरी 2018 तथा 05 अगस्त 2018 को तत्कालीन उपाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज किये जाने के लिए आदेशित किया गया था, किन्तु अब तक किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन तीनों व्यक्तियों पर फर्जी अभिलेख बनाए जाने, धोखाधड़ी आदि के कई.कई मुकदमे दर्ज हैं। दीपक यादव पर गुंडा एक्ट के 03 मुकदमों सहित कुल 09 मुकदमे सुरेश पाल पर 14 मुकदमे तथा सुरेश कुमार शुक्ला पर 09 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें दीपक यादव तथा सुरेश कुमार शुक्ला पर फर्जी अभिलेख बनाए जाने, धोखाधड़ी विषयक 02 कॉमन मुकदमे भी सम्मिलित हैं।

अमिताभ ठाकुर ने इन तथ्यों की जाँच कराते हुए एफआईआर दर्ज कर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराये जाने तथा आवश्यकतानुसार अभियुक्तगण पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News