Kanpur News: जेल में बंद बदमाश ने अदालत पेशी से पहले ऑर्डर की पिस्टल, कस्टडी से भागता उससे पहले पुलिस ने गेम कर दिया

Kanpur News: कानपुर जेल में बंद एक अपराधी ने जेल (Kanpur Jail) के भीतर बैठकर पिस्टल मंगवा ली। वह पिस्टल उसे पेशी पर डिलीवर की जानी थी। अपराधी का मंसूबा था कि पेशी पर पिस्टल हाथ में आते ही वह पुलिस अदालत के चंगुल से रफू-चक्कर हो जाएगा। लेकिन पुलिस (Police) के एक शक ने अपराधी के पूरे मंसूबों पर पानी फेर दिया...

Update: 2022-10-11 07:01 GMT

Kanpur News: जेल में बंद बदमाश ने अदालत पेशी से पहले ऑर्डर की पिस्टल, कस्टडी से भागता उससे पहले पुलिस ने गेम कर दिया

Kanpur News: कानपुर जेल में बंद एक अपराधी ने जेल (Kanpur Jail) के भीतर बैठकर पिस्टल मंगवा ली। वह पिस्टल उसे पेशी पर डिलीवर की जानी थी। अपराधी का मंसूबा था कि पेशी पर पिस्टल हाथ में आते ही वह पुलिस अदालत के चंगुल से रफू-चक्कर हो जाएगा। लेकिन पुलिस (Police) के एक शक ने अपराधी के पूरे मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह किसी बड़ी वारात को अंजाम देने की फिराक में था। 

नौबस्ता हंसपुरम का रहने वाला विक्की सोनी 17 मार्च 2021 को पनकी में STF के हत्थे चढ़ा था। जहां मुठभेड़ के बाद उसे हिरासत में लेकर जेल भेजा गया था। तब से वह जेल में ही है। इससे पहले 3 अक्टूबर 2019 को कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था। जिसपर पुलिस ने उसे एक लाख रूपये का इनामिया घोषित कर दिया। बता दें कि अपराधी विक्की सोनी पर अक्टूबर 2015 में रोहित सिंह भदौरिया की हत्या का आरोप है, जिसके चलते वह जेल काट रहा है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार 10 अक्टूबर को विक्की सोनी की अदालत में पेशी होनी थी। इसी पेशी के दौरान उसने शहर के एक बड़े असलहा तस्कर से डील की थी। यह तस्कर उसे पेशी के दौरान असलहा देने ही वाला था। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि, वो तो कहो हमें रहते इस बात का इनपुट मिल गया, जिससे एक बड़ी वारदात होने से बची। इसके बाद विक्की सोनी की पेशी भी वर्चुअल करवाई गई।

10 अक्टूबर से पहले की पेशी में की थी सेटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अक्टूबर से पहले की पेशी में विक्की सोनी कचहरी में एक असलहा तस्कर के गुर्गे से मिला था। विक्की ने उससे कहा कि, जब वह अगली पेशी यानी 10 अक्टूबर को आएगा तो कस्टडी से फरार होगा। इसके लिए एक पिस्टल का इंतजाम कराओ।' पेशी से ठीक दो दिन पहले पुलिस को इस बात की भनक लग गई। जिसके बाद उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया। बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई।

जेल में और भी दुरस्त की गई निगरानी 

जेल सुप्रिटेंडेंट BD Pandey ने बताया कि, 'उक्त विक्की सोनी की निगरानी बढ़ा दी गई है। उसपर हर समय निगरानी रखी जा रही है। साथ ही उन्होने कहा कि वहां पर किन-किन लोगों से के संपर्क में है, यह मालूम कर उनसे जानकारी इक्टठा की जा रही है। जेलर ने बताया कि जेल में उसका दो साल पहले एक बंदी से विवाद हुआ था, जब वह फरार हुआ था, तो केस से संबंधित एक गवाह से मारपीट भी की थी। पुलिस इस तथ्य की भी जांच कर रही है।'

मामले में, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिये हैं। उन्होने कहा कि, 'विक्की के संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। एसीपी कोतवाली के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही साजिश का राजफाश हो सकता है।' वहीं, पुलिस कमिश्नर, बीपी जोगदंड ने कहा कि, 'अहम इनपुट मिला था, जिसके आधार पर पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराई गई है। मामले की जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।'

Tags:    

Similar News