Jang Bahadur Murder in Saudi: सऊदी अरब में जंगबहादुर की हत्या, पिता ने स्मृति ईरानी से बेटे का शव दिलाने की रखी मांग, जानिए कौन है हत्यारा?

Jang Bahadur killed in Saudi Arabia: जगदीशपुर टाडा का रहने वाला युवक 2017 में नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था। जिसकी पाकिस्तानी के रहने वाले सहकर्मी ने हत्या कर दी। इसकी जानकारी परिजनों को मिली हड़कंप मच गया।

Update: 2022-07-09 07:10 GMT

Jang BahadurMurder in Saudi: सऊदी अरब में जंगबहादुर की हत्या, पिता ने स्मृति ईरानी से बेटे का शव दिलाने की की मांग, जानिए कौन है हत्यारा?

Jang Bahadur killed in Saudi Arabia: जगदीशपुर टाडा का रहने वाला युवक 2017 में नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था। जिसकी पाकिस्तानी के रहने वाले सहकर्मी ने हत्या कर दी। इसकी जानकारी परिजनों को मिली हड़कंप मच गया। परिजनों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र भेज अपने पुत्र का शव दिलाने के साथ न्याय की गुहार लगाई। सूचना मिलते जिले के आलाधिकरी भी पहुंचे और पीडित परिजनों को कार्यवाही से अवगत कराया है।

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज टांडा गांव का रहने वाला जंगबहादुर यादव (42) पुत्र राजनारायण नौकरी के सिलसिले में वर्ष 2017 में वीजा लेकर सऊदी अरब गया था। सऊदी अरब में जंगबहादुर 7344 उदे आईबीएन उमर 2504 एएन नखील रियाद 12385 (नार्थ रिंग रोड एक्जिट टू) निवासी अलदक्तूर अब्दुल अजीज अलवशर के यहां बतौर चालक नौकरी करता था। जंगबहादुर का छोटा भाई विनोद यादव कुवैत में रहकर नौकरी करता है। बीते 6 जुलाई की रात जंगबहादुर के साथ रहने वाले भारतीय अरविंद ने विनोद को मोबाइल कर जंगबहादुर की हत्या होने की जानकारी दी।


अरविंद ने विनोद को बताया कि जंग बहादुर की हत्या उसी के साथ चालक के रूप में नौकरी करने वाले पाकिस्तानी युवक ने की। 8 जुलाई शुक्रवार को मृतक के पिता राजनारायण ने स्मृति ईरानी सहित भारत सरकार को पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपने बेटे का शव वापस दिलाने व दोषी पाकिस्तानी युवक को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

मृतक के पिता ने बताया 19 अक्तूबर 2017 को जंग बहादुर सऊदी अरब गया था। वर्ष 2020 में घर आना चाहता था। इसी बीच कोविड के चलते आने का प्लान निरस्त कर दिया। बताया 6 जुलाई को बेटे जंगबहादुर से बात हुई। उसने जन्माष्टमी के दौरान घर आने की बात कही थी। पत्नी मंजू पति के मौत पर बदहवास हो गई। मामले की जानकारी सामने आते ही एसडीएम सविता यादव व सीओ अर्पित कपूर के अलावा एसएचओ अरुण कुमार पहुंचे। उन्होंने घटना से जुड़ी जानकारी ली।

Full View

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शासन, विदेश मंत्रालय व सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को पत्र भेजा गया है। बताया विदेश मंत्रालय व भारतीय दूतावास में तैनात अधिकारियों से जंग बहादुर का शव जल्द उसके परिवारीजनों तक पहुंचाने का अनुरोध किया है।

Tags:    

Similar News