Kanpur News : गजब तमाशा! यूपी पुलिस ने हिंदूवादी नेता पर FIR दर्ज कराने वाली युवती को भेजा जेल

Kanpur News : कानपुर पुलिस पर आरोप है कि उसने ब्लैकमेंलिंग के मुख्य आरोपी प्रिंस लाला ( Prince Lala ) के केस को कमजोर कर दिया। यही वजह है कि बुधवार को अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर देने से इनकार कर दिया।

Update: 2022-08-11 03:25 GMT

Kanpur News : गजब तमाशा! यूपी पुलिस ने हिंदूवादी नेता पर FIR दर्ज कराने वाली युवती को भेजा जेल

Kanpur News : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के कानपुर से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में यूपी पुलिस ( UP Police )  ने अब वादी महिला को भी जेल भेज दिया है। कानपुर पुलिस ( Kanpur Police ) ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वादी युवती द्वारा मारपीट करते दिखाई देने के बाद की है। इस मामले में कानपुर पुलिस ने तीन दिन पहले हिरासत में लिए गए हिंदूवादी नेता प्रिंस राज श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस लाला ( Prince Lala ) को गिरफ्तार किया था। प्रिंस की गर्लफ्रेंड रीतिका तिवारी को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। इस मामले में खास बात यह है कि कानपुर पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी प्रिंस लाला को जेल नहीं भेज पाई है।

ताजा अपडेट के मुताबिक पुलिस ने प्रिंस लाला को खिलाफ केस को कमजोर कर दिया है। यही वजह है कि बुधवार को अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर देने से इनकार कर दिया। अब काकादेव पुलिस गुरुवार को प्रिंस लाला को दोबारा कोर्ट में हाजिर करेगी। दूसरी तरफ हिंदूवादी नेता के समर्थन में बजरंग दल के हंगामे के बाद कानपुर पुलिस बैकफुट पर आ गई है।

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में काकादेव की रहने वाली एक युवती नीतिका ( Nitika ) ने 6 अगस्त को काकादेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि बजरंग दल का नेता प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस लाला और उसकी गर्लफ्रेंड ऋतिका तिवारी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया है। इसके जरिये दोनों ब्लैकमेल कर रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट करते हैं। काकादेव पुलिस ने मामले में 10 अगस्त को आरोपी ऋतिका को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वहीं बजरंग दल के पदाधिकारियों के हंगामे और थाने का घेराव करने के कारण मुख्य आरोपी प्रिंस लाला को पुलिस ने जेल नहीं भेजा।

वादी युवती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

इसके उलट कानपुर पुलिस ने पीड़िता युवती नीतिका ( Nitika ) को भी शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस मामले की जांच कर रही काकादेव पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद की है। वीडियो में मुकदमा दर्ज कराने वाली वादी युवती ही एक युवक को पीटते हुए दिख रही है। इसी आधार पर काकादेव पुलिस ने पीड़िता युवती को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदूवादी नेता पर है ब्लैकमेंलिंग और वसूली का आरोप

दरअसल, प्रिंस लाला और उसके विरोधी गैंग के लोग ब्लैकमेलिंग और वसूली का खेल कानपुर में करते हैं। इसमें लड़कियां भी शामिल हैं। गैंग की युवतियां राह चलते लोगों से बातचीत करती हैं। फिर अचानक उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं। शोर मचाने पर गिरोह के लोग वहां जुट जाते हैं। मामले को रफा-दफा करने के बदले में रकम वसूलते हैं। मुख्य आरोपी प्रिंस लाला गैंग का सरगना है।

आरोपियों के खिलाफ होगी गैंगस्टर की कार्रवाई

कानपुर पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ई शिकायतें मिली हैं, जिसमें ब्लैकमेलिंग और वसूली के आरोप लगाए गए हैं। बताया गया है कि आरोपी गैंग बनाकर अपराध को अंजाम देता है। कुछ लोग डर की वजह से आरोपी के खिलाफ सामने नहीं आ रहे हैं। आनंद प्रकाश ने ऐसे लोगों से अपील की है कि वे पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं। सभी प्रकरण की जांच कराई जाएगी। अपराधियों पर कार्रवाई होगी। गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा।

बदमाश के समर्थन में हंगामा करने वाले 40 पर केस

UP Crime News : बदमाश प्रिंस लाला ( Prince Lala ) को हिरासत में लेने पर सड़क जाम कर हंगामा.प्रदर्शन करने वाले 40 अज्ञात लोगों पर काकादेव पुलिस ने एफआईआर ( FIR ) दर्ज की है। वीडियो व फोटो के जरिये इन प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता बता दें कि युवती को ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूलने के मामले में प्रिंस लाला पर सोमवार को केस दर्ज किया गया था।

Tags:    

Similar News