Kanpur News: दर्दनाक हादसे में जिंदा जल गए दो भाई, मातम ऐसा की हर एक मौजूद आंखों में छलक पड़े आँसू
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चौबेपुर के भौसाना गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। या हादसे में दो चचेरे भाई जिंदा ही जल गए। इन भाइयों की बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई थी। जिसके बाद वाहनों में आग लग गई और दोनों युवक भी चपेट में आ गए।
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चौबेपुर के भौसाना गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। या हादसे में दो चचेरे भाई जिंदा ही जल गए। इन भाइयों की बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई थी। जिसके बाद वाहनों में आग लग गई और दोनों युवक भी चपेट में आ गए। देर रात परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की गई।
जानकारी के मुताबिक भौसाना गांव के मजरा नुनियन पुरवा में रहने वाले बलजीत का 28 वर्षीय पुत्र सरमन और जगदीश का 25 वर्षीय बेटा बृजेश सहित भोला का पुत्र नीरज किसी काम से बाइक लेकर शिवराजपुर गए थे। तीनों आपस मे चचेरे भाई थे। शाम लगभग सात बजे लौटते समय जैसे ही शिवली रोड से अपने गांव की तरफ मुड़े सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गए। टक्कर के बाद बाइक और ट्रैक्टर में आग लग गई।
इस हादसे का शिकार सरमन और बृजेश भी जलने लगे। कुछ देर बाद पहुंचे ग्रामीणों ने फायरबिग्रेड को सूचना देकर किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच दोनों भाइयों की जलकर मौत हो चुकी थी। मौके से थोड़ी दूर पड़े नीरज को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस और फायरबिग्रेड पहुंची। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।
दो युवकों की मौत पर रो पड़ा पूरा गांव
नुनियन पुरवा में एक साथ दो नौजवानों की मौत ने सभी को गमजदा कर दिया। मौत के मातम को देखकर हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े। मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। 500 कि आबादी वाले गांव में लोगों ने बताया कि दोनों भाई बहुत मिलनसार स्वभाव के थे। दोनों हर सुख दुख में शरीक होते थे।
दो महीने पहले की थी लव मैरिज
मृतक सरमन के पिता बलजीत ने बताया कि सरमन ने दो महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके ही कंधे पर थी। वहीं मृतक बृजेश के भाई भैयालाल ने बताया कि बृजेश के रिश्ते की बात चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए हंगामा
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। घटनास्थल पर देर से पहुंची पुलिस पर भी आरोप लगे कि यदि समय से फायरबिग्रेड आ जाती तो शायद दोनों नौजवान बच सकते थे। बाद में अफसरों के समझाने पर लोग शांत हुए। एसओ कृष्ण मोहन राय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।