Kanpur News : मन की टीस जुबान पर आई, महादेव के दरबार में भिड़े कानपुर सांसद, मेयर और बीजेपी नेता
Kanpur News : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आपसी कलह जनता के सामने देर सबेर आ ही जाती है। कारण है कि इसका प्रत्येक नेता खुद को महावरिष्ठ मानता है। कुछ इसी तरह की कलह महादेव के दरबार में देखने को मिली।
Kanpur News : मन की टीस जुबान पर आई, महादेव के दरबार में भिड़े कानपुर सांसद, मेयर और बीजेपी नेता
Kanpur News : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आपसी कलह जनता के सामने देर सबेर आ ही जाती है। कारण है कि इसका प्रत्येक नेता खुद को महावरिष्ठ मानता है। कुछ इसी तरह की कलह महादेव के दरबार में देखने को मिली। तीनो नोताओ ने एक दूसरे से तू-तू मैं-मैं के बाद जमकर शब्द बाण चलाए। किसी तरह नेताओं को शांत कराया गया और कार्यक्रम का समापन करवाना पड़ा।
दरअसल, कानपुर के परमट में बाबा आनंदेश्वर मंदिर कॉरीडोर के शिलान्यास का कार्यक्रम था। जिसमें सांसद और भाजपा विधायक प्रत्याशी के बीच काफी गर्मागर्मी हो गई। महापौर ने भी सांसद सत्यदेव पचौरी से कड़ी नाराजगी दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान संबोधन में सांसद के एक बयान पर भाजपा नेता गुस्से में आ गए और सभी के सामने अपनी कड़ी नाराजगी दर्ज कराई।
सत्यदेव पचौरी की बात पर भड़के नेता
बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि जब से महापौर प्रमिला पांडे कानपुर में ब्याह कर आई हैं, तब से मंदिर में दर्शन करने आ रही हैं। मैं भी आता हूं और यहां पर और भक्त भी आते हैं। इस बीच उन्होंने चुटकी लेने के अंदाज में कहा कि हमारे पास बैठे सुरेश अवस्थी मंदिर दर्शन करने नहीं आते हैं। बता दें कि सुरेश अवस्थी सीसामऊ से भाजपा की सीट पर 2 बार विधायकी का चुनाव लड़े लेकिन दोनो बार हार गये।
कानपुर में आज आनंदेश्वर कॉरिडोर का शिलान्यास था। मंच पर सांसद सत्यदेव पचौरी, मेयर प्रमिला पांडेय और BJP नेता सुरेश अवस्थी के बीच खींचतान। गर्मागर्म बहस। #Kanpur #BJP @NBTLucknow pic.twitter.com/E7iqj7cDQQ
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) August 25, 2022
मंच पर ही हुई बहसबाजी
सांसद पचौरी का यह बयान सुनते ही भाजपा नेता सुरेश अवस्थी भड़क गए और कहने लगे- कौन कहता है कि मैं मंदिर दर्शन करने नहीं आता हूं। इस पर सांसद ने फिर मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि महापौर ने बताया है। यह सुनते ही सुरेश अवस्थी का पारा और हाई हो गया। सुरेश अवस्थी ने गुस्से से भरे लहजे में कहा कि आप हमारी महापौर से लड़ाई करवा रहे हो। आपको इस तरह की बात कहनी ही नहीं चाहिए।
महापौर ने जताई कड़ी नाराजगी
नाराजगी से भरे सुरेश अवस्थी कहने लगे मेयर गलत बोल रही हैं, कैसी बात कह रहे हैं, मेरा भी पद है, मेरा गृह है। आप कहते हैं कि नहीं आते। कैसे कहते हैं कि नहीं आते हैं, आप देखते हैं। वहीं महापौर प्रमिला पांडेय ने भी सांसद के बयान पर नाराजगी जताई। बाद में सांसद ने हालात संभालते हुए कहा कि मैंने तो मजाकिया लहजे में कहा था। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह निर्माण
कानपुर स्मार्ट सिटी फंड से आनंदेश्वर मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर 6 करोड़ रुपए से बनाया जा रहा है। तीन चरणों में प्रस्तावित कॉरिडोर विकास योजना के पहले चरण का शिलान्यास के लिए गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्मार्ट सिटी नोडल अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में गंगा घाट से बाबा के धाम तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग और विशाल गंगा आरती स्थल बनेगा। तीसरे चरण में मुख्य प्रवेश द्वार से बाबा के मठ तक प्रवेश मार्ग को चौड़ा किया जाएगा।
लोगों ने भी जमकर ली चुटकी
अजीत सचान नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा कि, '5 साल हो गए पर न मेयर मैडम ने कुछ किआ सहर के लिए न मा सांसद जी ने बस कागज में स्मार्ट सिटी है, हर जगह बजबजाता नाला, सड़क किनारे कूड़े का ढेर, उतराती नालिया, ट्रेफिक लाइट के नाम पर करोड़ो के वारे न्यारे कर लिए अब तो तमाम चौराहे पर ट्रैफिक लाइट के खभे भी गिर गए।'
5 साल हो गए पर न मेयर मैडम ने कुछ किआ सहर के लिए न मा सांसद जी ने बस कागज में स्मार्ट सिटी है ,हर जगह बजबजाता नाला ,सड़क किराने कूड़े का ढेर ,उतराती नालिया,ट्रेफिक लाइट के नाम पर करोड़ो के वारे न्यारे कर लिए अब तो तमाम चौराहे पर ट्रैफिक लाइट के खभे भी गिर गए।
— Ajeet Sachan (@Ajeet48601673) August 25, 2022
गांधीवादी एडवोकेट विशाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, 'ऐ बिनोद,,,,देख रहे हो,,,,न,,,का कही रहे हैं ई बड़का बाबू,,, छुटका बाबू से,,,"कि सुनने का मादाआ रखना चाहिए,और सुनाने का भी," कहीं शंकर भगवान को ई लोग पकड़ लें,तो कसम से अपने घर मा ही जकड़ लें, किआपको कोउन्हु से मिलने जुलने की जरूरत नही।आप सिर्फ हमार हो।कित्ता प्रेम हैं इन लोगन में।'