Kanpur Violence : कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात गिरफ्तार, जफर पर पोस्टर लगावाने का है आरोप

Kanpur Violence : जफर हयात को पुलिस ने बीती रात ही हिरासत में ले लिया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अब हुई है।

Update: 2022-06-04 08:37 GMT

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, जफर पर पोस्टर लगावाने का है आरोप

Kanpur Violence : उत्तर प्रदेश के कानपुर हिंसा ( Kanpur Violence ) का मुख्य आरोपी जफर हयात ( Zafar Hayat ) को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार ( Zafar Hayat Arreted ) कर लिया। बताया जा रहा है कि जफर हयात को पुलिस ( UP Police ) ने बीती रात ही हिरासत में ले लिया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अब हुई है। जफर हयात पर कानपुर में पोस्टर ( Poster ) लगावाने का आरोप है।

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी पहले भी विवादों में रहा है। पुलिस का मानना है कि इस हिंसा के पीछे भी उसी का हाथ है। कानपुर हिंसा के तत्काल बाद यूपी पुलिस की कई टीम उसकी गिरफ्तारी में जुटी थी। यूपी पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में जफर हयात हाशमी का नाम सबसे पहले रखा गया है।

जफर को फंसाया जा रहा है

जफर हयात हाशमी की पत्नी ( Zafar Hayar hashmi Wife ) ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि जफर हयात को फंसाया जा रहा है। नमाज पढ़कर जफर सीधे घर आये थे। उन्होंने ( Zafar Hayat Arreted ) बंद की अपील वापस ले ली थी। जफर हयात की पत्नी का दावा है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने बंद को वापस ले लिया गया था। जुमे की नमाज के बाद जफर हयात घर वापस आ गए थे। उस दौरान कोई हिंसा की वारदात नहीं हो रही थी। शुक्रवार तीन बजे के बाद अचानक हिंसा की खबर सामने आई। हिंसक भीड़ में 14 से 16 साल के बच्चे हाथों में पत्थर लेकर चल रहे थे। ऐसा गुस्सा हमने पहले कभी नहीं देखा था। 


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News