Kanpur Violence Updates : कानपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, PFI से जुड़े हैं मास्टरमाइंड जफर हयात के तार, तलाश में छापेमारी जारी

Kanpur Violence Updates : मास्टरमाइंड जफर हयात के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) से तार जुड़े होने के संकेत मिले।

Update: 2022-06-04 04:25 GMT

कानपुर हिंसा अपडेट्स : कानपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, पीएफआई से जुड़े हैं मास्टरमाइंड जफर हयात के तार, तलाश में छापेमारी जारी

Kanpur Violence Updates :  उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के कानपुर हिंसा ( Kanpur Violence ) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अब इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। ​​कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात ( Jafar hayat ) के भी पीएफआई से तार जुड़े होने के संकेत मिले हैं। जफर हयात की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बता दें कि अब तक इस मामले में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।  

PFI की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब

सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी का आरोप है कि कानपुर हिंसा ( Kanpur Violence ) में पीएफआई का हाथ है। संगठन ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। संगठन ने इस मामले में पीएफआई की भूमिका की जांच की मांग की है। सूफी खानकाह एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा है कि इस्लाम तमाम नबियों के एहतराम यानी सम्मान का हुक्म देता है। रसूल-ए-खुदा यानी पैगंबर मोहम्मद तमाम नबियों के सुलतान हैं। उनकी तौहीन बर्दाश्त नहीं है, लेकिन साजिश करके दंगे कराने की पीएफआई की चाल कामयाब नहीं होने दे सकते। एसोसिएशन ने सरकार ने कानपुर हिंसा में पीएफआई की भूमिका की जांच की मांग की है।

सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी कानपुर नगर के रहने वाले हैं। पेशे से एक वकील हैं। सूफी खानकाह एसोसिएशन काफी लंबे समय से पीएफआई को प्रतिबंधित कराने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। हाल में ही एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर मजीदी के नेतृत्व में दस दिवसीय कानपुर से दिल्ली तक यलगार यात्रा का आयोजन कर नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया था।

26 लोग गिरफ्तार

कानपुर के बेकनगंज में शुक्रवार को हुई हिंसा (Kanpur Violence) के बाद पुलिस ने 3 FIR दर्ज की हैं, जिनमें 40 नामजद और 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियोज के आधार पर पुलिस (Kanpur Police) ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी (CM Yogi) ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने दुकाने बंद कराने के लिए बवाल कर दिया था। उसके बाद से कानपुर में तनाव की स्थिति है।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News