Kanpur Violence Updates : कानपुर में शटर डाउन की अपील करने वाला क्षितिज गिरफ्तार, अब तक 304 गिरफ्तार

Kanpur Violence Updates : लॉ की पढ़ाई कर रहे आरोपी छात्र क्षितिज ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कानपुर में लोगों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की अपील की थी।

Update: 2022-06-12 05:44 GMT

Kanpur Violence Update : पत्थरबाजी करने वालों को 1 हजार और बम फेंकने वालों को दिए गए थे 5 हजार रुपए, SIT का बड़ा खुलासा

Kanpur Violence Updates : भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बर्खास्त प्रवक्ता और फ्रिंज एलिमेंट नुपुर शर्मा ( Nupur sharma ) के विवादास्पद बयान को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में नुपुर के समर्थन में कानपुर में धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में लोकल पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है। कानून की पढ़ाई कर रहे आरोपी छात्र ने वॉट्सएप मैसेज के जरिए कानपुर में लोगों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहा था। आरोपी की पहचान काकादेव के शास्त्री नगर निवासी क्षितिज द्विवेदी ( Kshitij Dwivedi arrested ) के रूप में हुई है।

दरअसल, अब फ्रिंज एलिमेंट नुपुर शर्मा ( Nupur sharma ) के पक्ष में भी आवाज उठने लगी है। शनिवार को ही उत्तर प्रदेश ( UP News ) में नूपुर के पक्ष में लोगों ने जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट किए गए थे। इसी मामले में यूपी पुलिस ( UP Police ) ने एक्शन लेते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक छात्र क्षितिज द्विवेदी है।

11 जून को भदोही जिले के गोपीगंज थाना इलाके में नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया है। साथ ही मुख्य आरोपी की तलाश भी जारी है।  

नुपुर के समर्थकों ने भाजपा पर साधा निशाना

बता दें कि यूपी के कई जिलों में धारा 144 पहले से ही लागू है और किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक है। इसके बावजूद हिंदू संगठनों के नेताओं ने जुलूस निकाला और कहा कि भाजपा ने संकट के समय अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता का साथ नहीं दिया, लेकिन पूरा हिंदू समाज नूपुर शर्मा के साथ है।

​हिंसा मामले में 304 लोग गिरफ्तार

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Mohammad ) के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और बर्खास्त प्रवक्ता नवीन जिंदल की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और जमकर उपद्रव किया था। शुक्रवार को भड़की हिंसा मामलो में यूपी पुलिस ने अभी तक 304 लोगों को गिरफ्तार किया है।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News