BJP की उलटी गिनती शुरू, 'बीजेपी वालों का इस गांव में आना सख्त मना, जानमाल की स्वयं रक्षा करें' तस्वीरें वायरल

Karhal Assembly Seat: विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की घोषणा के बाद कई लोग चुनाव का बहिष्कार करते हुए देखे गए किसी ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया तो किसी ने विकास न होने से चुनाव बहिष्कार के बैनर सड़क पर लगा दिए.

Update: 2022-01-25 10:41 GMT

BJP की उलटी गिनती शुरू, 'बीजेपी वालों का इस गांव में आना सख्त मना, जानमाल की स्वयं रक्षा करें' तस्वीरें वायरल

Karhal Assembly Seat: विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की घोषणा के बाद कई लोग चुनाव का बहिष्कार करते हुए देखे गए किसी ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया तो किसी ने विकास न होने से चुनाव बहिष्कार के बैनर सड़क पर लगा दिए.

ऐसा ही एक मामला करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव टकहिया और सलूकनगर का है जहां पर धमकी भरे बोर्ड लगाए गए हैं. धमकी भरे बोर्ड पर लिखा है कि बीजेपी वालों का इस गांव में आना सख्त मना है. जानमाल की स्वयं रक्षा करें. किसान एकता, सलूकनगर करहल मैनपुरी उत्तर प्रदेश. यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. पुलिस का कहना है कि यह घटना फर्जी है.


लोगों का कहना है कि बोर्ड पर इस प्रकार की धमकी की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और पुलिस की टीम ने इस प्रकार के धमकी भरे बोर्डों को हटवाया है. इस तरह के कृत्यों में एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

अमर उजाला के मुताबिक बरनाहल थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव में गई थी. पर वहां पर इस तरह का कोई भी बोर्ड नहीं मिला है. इस तरह की घटना की जानकारी ग्रामीणों से भी ली गई परंतु इस प्रकार की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. यह किसी अराजकतत्व ने एडटिंग करके यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल किया है. नरेंद्र पाल ने यह भी बताया कि उन्होंने इस घटना के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है.

Tags:    

Similar News