Lakhimpur Kheri : 'ऐसा हाल करेंगे कि रूह कांप उठेगी' दलित बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान
Lakhimpur Kheri : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई कल बुधवार 14 सितंबर को मिली थी। जिनकी लाश मिली वे दोनों सगी बहने थीं।
Lakhimpur Kheri : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई कल बुधवार 14 सितंबर को मिली थी। जिनकी लाश मिली वे दोनों सगी बहने थीं। मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली का है। यहां गांव के बाहर किशोरियों की लाश गन्ने के खेत में पेड़ से लटकी हुई मिली थी। इस मामले में पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी छोटू समेत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अब यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान भी आ गया है।
डिप्टी सीएम ने कहा, 'दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी है। उसके बाद उनके चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। बहनों को लटकाने से पहले आरोपियों ने फोन करके दो और लोगों सुहैल व जुनौद को बुलाया था। उसके बाद इस दुखद घटना को अंजाम दिया गया। इस पूरे मामले में सरकार ऐसी कठोर कार्रवाई करेगी कि आने वाली पीढ़ियों की ऐसी घटना करने से पहले रूह कांपेगी। सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है।'
ब्रजेश पाठक ने कहा, 'हर स्थिति में उनको न्याय मिलेगा। पूरे प्रकरण को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। हम शीघ्र से शीघ्र सजा दिलाएंगे। हमारी सरकार ने अधिकारियों के साथ बहुत चिंता व्यक्त की है। जिन अधिकारियों ने घटना की जांच पूरी की है उनको मैं बधाई देता हूं। मैं कहता हूं कि पीड़ित परिवार के साथ संवेदन शीलता के साथ काम करें। हर स्थित में पीड़ित परिवार को संतुष्ट करने वाली जांच होनी चाहिए।'
वहीं डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'लखीमपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अपराध करने वाला एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो एक मिशाल बनेगी।'
क्या था पूरा मामला?
लखीमपुर के निघासन कोतवाली के एक गांव में बुधवार शाम लगभग 6 बजे अनुसूचित जाति की दो सगी बहनों के शव पेड़ से लटकते मिले थे। मृतकों की मां के मुताबिक शाम करीब पांच बजे उसके सामने ही एक पड़ोसी और तीन अन्य दोनो नाबालिग बेटियों को अगवा कर ले गये थे। इस मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। बता दें कि दोनो मृत लड़कियों में बड़ी बहन जो 17 वर्ष की थी कक्षा 10 की छात्रा थी और छोटी बहन की उम्र 14 वर्ष आठवीं क्लास में पढ़ती थी। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सदर चौराहे पर जाम लगा दिया। मां ने बताया कि दोनो बेटियां घर के बाहर मशीन पर चारा काटने गईं थीं। इसी दौरान चार युवक आए और दोनो को बाइक पर बिठाकर भागने लगे। मां ने शोर मचाया तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। लगभग एक घंटे बाद गांव के ही खेत में दोनो के शव लटकते हुए पाए गये।
प्रियंका अखिलेश ने किया ट्वीट
इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होने कहा कि, 'दो बहनों की हत्या दिल दहला देने वाली है। परिजनों का कहना है कि उनकी लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया। रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती।'
वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा कर उनकी हत्या और फिर उसके बाद पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या हाथरस की बेटी बत्याकांड की पुनरावृत्ति है।'