Lakhimpur Kheri News: पेट्रोल और माचिस लेकर टंकी पर चढ़ा- माशूका की मां के लिखित भरोसा देने पर नीचे उतरा युवक
Lakhimpur Kheri News Man Climed on Water Tank : लखीमपुर खीरी का एक युवक अपनी मासूका को हासिल करने के लिए पेट्रोल और माचिस लेकर तहसीलदार आवास के सामने ओवरहेड टैंक में चढ गया। मामले की जानकारी प्रशासन को हुई हड़कंप मच गया।
Lakhimpur Kheri News: पेट्रोल और माचिस लेकर टंकी पर चढ़ा- माशूका की मां के लिखित भरोसा देने पर नीचे उतरा युवक
Lakhimpur Kheri News Man Climed on Water Tank : लखीमपुर खीरी का एक युवक अपनी मासूका को हासिल करने के लिए पेट्रोल और माचिस लेकर तहसीलदार आवास के सामने ओवरहेड टैंक में चढ गया। मामले की जानकारी प्रशासन को हुई हड़कंप मच गया। उसने पुलिस प्रशासन को दो घंटे तक छकाया। युवक को समझाने में नाकाम हुई पुलिस खोजकर मासूका के मां को लेकर आयी। शादी का लिखित आश्वासन देने पर युवक नीचे उतरा। पुलिस ने सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मामला पलिया तहसील का है। एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी की मांग को लेकर टंकी पर जा चढ़ा। वह अपने साथ पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंचा था। सूचना मिलते ही तहसीलदार, पुलिस व फायर बिग्रेड के अधिकारी कर्मचारी मौके पर जा पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास करने लगे। करीब दो घंटे तक युवक ने प्रशासन को छक्का लिया। बाद में प्रेमिका की मां के आश्वासन के बाद युवक नीचे उतरा।
बिहार निवासी एक युवक पलिया में रह रहा था। कुछ दिन पहले वह काम करने दिल्ली गया। वहां एक युवती से उसकी आंखें चार हो गईं। युवती वापस आई तो उसके पीछे युवक भी आ गया। अब वह प्रेमिका से शादी की जिद पर अड़ा था। प्रेमिका के घरवाले राजी नहीं थे। क्योंकि युवक और युवती अलग-अलग धर्म के है।
सोमवार को करीब चार बजे युवक हाथों में पेट्रोल और माचिस लेकर तहसीलदार ऑफिस के पास स्थित ओवरहेड टैंक पर जा चढ़ा और प्रेमिका से शादी की जिद पर अड़ गया। वह टंकी से कूद जाने की धमकी दे रहा था। सूचना मिलते ही तहसीलदार आशीष कुमार सिंह नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री, कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा व चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और युवक से पानी की टंकी से नीचे उतरने की बात कहने लगे।
उधर युवक प्रेमिका को लाकर उसकी शादी कराए जाने की जिद पर अड़ा रहा। करीब दो घंटे तक युवक ने प्रशासन को खूब छकाया। सूचना पर पुलिस युवती की मां को तहसील लाई और युवक को समझाने का प्रयास करने लगी। जब परिजनों की ओर से लिखित रूप से शादी करने का आश्वासन युवक को दिखाया गया तब वह ओवरहेड टैंक से नीचे उतरा। नीचे उतरते ही युवक को प्रशासन ने अपनी हिरासत में ले लिया। सिरफिरे युवक के खिलाफ युवक कार्रवाई करेगी।