विकास दुबे के साथ नजर आए यूपी के लॉ मिनिस्टर तो पूर्व IAS ने पूछा, योगी जी कानून मंत्री को गिरफ्तार करेंगे क्या?

पूर्व आईएएस ने पूछा 'अब क्या क़ानून मंत्री के ऊपर मुक़दमा करवाएंगे योगी सरकार? क्या उन्हें मंत्री परिषद से बर्खास्त करेंगे? मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति पर एक सवाल पूछने पर मुक़दमा करने वाले अब कहाँ गए?.....;

Update: 2020-07-03 12:58 GMT
विकास दुबे के साथ नजर आए यूपी के लॉ मिनिस्टर तो पूर्व IAS ने पूछा, योगी जी कानून मंत्री को गिरफ्तार करेंगे क्या?
  • whatsapp icon

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुरमें आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले विकास दुबे की एक नई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की है जिसमें प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और विकास दुबे एक साथ नजर आ रहे हैं।

सूर्यप्रताप सिंह ने उनकी फोटो साझा करते हुए लिखा, उत्तरप्रदेश सरकार के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक और विकास दुबे एक साथ। ये रिश्ता क्या कहलाता है?

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने सवाल पूछा, 'अब क्या क़ानून मंत्री के ऊपर मुक़दमा करवाएंगे योगी सरकार? क्या उन्हें मंत्री परिषद से बर्खास्त करेंगे? मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति पर एक सवाल पूछने पर मुक़दमा करने वाले अब कहाँ गए? एक मंत्री को बचाने के लिए अब पूरी मीडिया लग गयी है। क्या विकास दुबे को भाजपा का खुला संरक्षण है?'

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में सूर्यप्रताप सिंह ने कहा था, 'प्रमुख सचिव गृह 'FIR अवस्थी' और DGP उत्तरप्रदेश को पूरी तरह से विफल क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। क्या मुख्यमंत्री अपनी आदत से मजबूर हर बार 'प्यादों' पर कार्यवाही करेंगे? कहाँ गयी 'ज़ीरो टालरेंस' की नीति?'


Tags:    

Similar News