Lucknow News: लखनऊ के पारा में बीच सड़क पुलिसकर्मी की पिटाई, दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का Video हुआ Viral
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात पारा क्षेत्र की बताई जा रही है। इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन लड़के पुलिसकर्मी को बीच सड़क जमकर पीट रहे हैं...
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात पारा क्षेत्र की बताई जा रही है। इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन लड़के पुलिसकर्मी को बीच सड़क जमकर पीट रहे हैं। उनमें से एक युवक उसका मोबाइल भी उठाकर सड़क पर पटक देता है। बमुश्किल पुलिसवाले ने भागकर अपनी जान बचाई। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया था, जो कि तीन दिन बाद सामने आया है।
पुलिसकर्मी की पिटाई का यह पूरा मामला पारा के सरोसा-भरोसा मोड़ का है। बुधवार रात को एक बाइक पर चार लड़के शोर मचाते जा रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रहे दीवान श्रीकांत ने उन्हें हाथ देकर रोका, तो युवक अभद्रता करने लगे। रुकने के बाद दीवान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस बीच सड़क के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़कर आया और बीच-बचाव किया।
कुछ देर बाद वह चारों लड़के वहां से रफूचक्कर हो गए। इसके बाद, दीवान ने थाने जाकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने दीवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। ACP काकोरी अनिध्य विक्रम सिंह ने बताया, 'दीवान श्रीकांत की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट, सरकारी काम मे बाधा डालन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।'
इस घटना क़ो लेकर प्रभारी निरीक्षक पारा दधिबल तिवारी ने बताया, 'वीडियो वायरल होने के बाद युवकों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई थी। उनमें से एक युवक सलेमपुर पतौरा निवासी अनिल के रूप में पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। इसके साथ अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।'
बता दें की राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अभी कुछ ही रोज पहले पुलिस स्मृति दिवस पर प्रदेश पुलिसिंग की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने पुलिस की तारीफ में कहते हुए कहा की गुंडों माफियाओं क़ो हमारी पुलिस ने राज्य से बाहर खदेड दिया है। आज राज्य में अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का श्रेय हमारी पुलिस क़ो जाता है। उन्होंने कहा की हमारे जवान अपनी जान की बाजी लगाकर अपराध क़ो रोक रहे हैं।