Lucknow News in Hindi: जूनियर इंजीनियर ने पेस्ट्री में जहर मिलाया और परिवार को दी सरप्राइज पार्टी- तीन मौतों की जाने वजह
Lucknow News in Hindi: लखनऊ के जानकीपुरम में रहने वाले नलकूप विभाग के अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार ने पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ 28 जुलाई गुरुवार को खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसों का लेनदेन, विवादित जमीन खरीद फरोख्त का पता चला है।
Lucknow News in Hindi: जूनियर इंजीनियर ने पेस्ट्री में जहर मिलाया और परिवार को दी सरप्राइज पार्टी- तीन मौतों की जाने वजह
Lucknow News in Hindi: लखनऊ के जानकीपुरम में रहने वाले नलकूप विभाग के अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार ने पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ 28 जुलाई गुरुवार को खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसों का लेनदेन, विवादित जमीन खरीद फरोख्त का पता चला है। उसके घर आकर लोग धमकियां दे रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि अवर अभियंता शैलेंद्र ने सुसाइड की योजना कई दिनों पहले किया था। एक दिन पहले ही सल्फास और पेस्ट्री लेकर घर आया था। पत्नी और बेटी ने पूछा, तो कहा कि सरप्राइज पार्टी है। रोजाना की तरह सुबह शैलेंद्र उठा और पूजा की। इंदौर में रहने वाले बेटे प्रशांत से बात की, उसके बाद पत्नी गीता को चाय के लिए भेज दिया। उन्होंने पत्नी और बेटी प्राची को सरप्राइज पार्टी देने के लिए कमरे में बुलाया पहले से ही पेस्ट्री में सल्फास मिला दिया था। बेटी और पत्नी के पेस्ट्री खाने के बाद खुद भी पेस्ट्री खाया। जब तबियत बिगडने लगी तो अपने पडोसी दोस्त को फोन किया और जहर खा लेने की बात बतायी फिर फोन काट दिया। जेई ने सल्फास कहा से खरीदी थी पुलिस दुकानदार को खोजने में लगी है। इसके अलावा घर में मिले सोसाइड नोट के चार आरोपी को खैजने में लग गई। आरोपी बख्शी तालाब में रहने वाले संतोष शुक्ल पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस को जांच दौरान यह भी पता चला कि जेई ने कईयों से नौकरी लगवाने के नाम लाखों रुपयें लिए थे। उसके पास करोड़ों की संपत्ति है। जेई ने अभी हाल में ही बीकेटी में 54 हजार स्क्वायर फीट विवादित जमीन खरीदी थी। विवादित जमीन बेचने वाले की तलाश जारी है।पुलिस टीम ने बीकेटी तहसील में इस जमीन से जुड़े दस्तावेज भी देखे।
संतोष को खोज रही पुलिस
बाराबंकी जिले का रहने वाला संतोष शुक्ला लखनऊ के बक्शी का तालाब में रहता है उसकी तलाश में पुलिस ने पिछले दिन शुक्रवार को रिस्तादारों के यहां दबिश दी वह हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार संतोष ने जेई को घर पर आकर धमकी दी थी। जांच में पता चला है कि संतोष ने खुद और पांच रिश्तेदारों की नलकूप विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जेई को मोटी रकम दी थी।
जेई और पत्नी के बैंक खातों को खंगाल रही पुलिस
लोगों को नौकरी में लगवाने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने जेई शैलेंद्र के साथ ही उसकी पत्नी गीता के खातों का ऑडिट किया जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि गीता के बैंक खातों में कुछ लोगों ने पैसा भेजा है। एक बार पांच लोग जेई के घर आये और रूपयें लौटाने का दबाव बना रहे थे। हैरत की बात है कि जेई शैलेंद्र के पास इतना पैसा कहां से आया कि उसने करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली। इसके लिए पुलिस उसके विभागीय लोगों से जानकारी जुटा रही है। जेई पर नौकरी के नाम पर पैसा लेने जैसे आरोपों को देखते हुए पुलिस उसका पुराना इतिहास खंगाल रही है। जेई पीड़ित था या लोगों से ठगी की इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।
सोसाइड नोट के आरोपियों से पूछताछ
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया सुसाइड नोट के आधार पर तीन आरोपियों से पूछताछ की गई। इसमें विवादित जमीन खरीदने, लोन का प्रयास और नौकरी के नाम पर पैसा लेने जैसी बातें सामने आई हैं। बीकेटी से जमीन संबंधी कागजात और आरोपियों से लेनदेन का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। अभी तक की जांच से साफ है कि मृतक शैलेंद्र ने पुलिस से कभी किसी की शिकायत नहीं की। यहां तक उसके परिजन भी इस विषय में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं। सोसाइड नोट में चार लोगों के नाम लिखे। इसमें उन्होंने शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मोबीन खान, नरेंद्र प्रताप सिंह और संतोष कुमार शुक्ला की प्रताड़ना से तंग होने की बात कही थी। बताया मृतक का एक बेटा प्रशांत है। जिसने इंदौर में क्रिकेट एकेडमी जॉइन कर रखी है। आरोपी संतोश शुक्ल की तलाश जारी है।