Kanpur News: महिला इंस्पेक्टर ने उकसाया तो सिपाही ने लिखी FB पोस्ट, 'यादवों' को लेकर महकमें में हड़कंप

पोस्ट के वायरल होते ही करीब सात घंटे में 40 लोगों ने शेयर किया और 75 से अधिक लोगों ने कमेंट व 415 लोगों ने लाइक किया। पोस्ट वायरल होते ही मामला एडिशनल पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा...

Update: 2022-01-15 14:42 GMT

(शिवपाल यादव के साथ वायरल हो रही निशा यादव व अतुल यादव की तस्वीर)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस विभाग में भी गहमागहमी मची हुई है। उसपर कानपुर के चकेरी थाने के कृष्णा नगर चौकी में तैनात सिपाही अतुल यादव ने एसआई निशा यादव के उकसावे पर एक जातिगत भड़काऊ पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल कर दिया।

अपनी पोस्ट में सिपाही ने सीधे पुलिस कमिश्नरी पर विशेष जाति के पुलिस कर्मियों संग भेदभाव करने का आरोप लगा डाला। आनन-फानन मामले को संज्ञान में लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। सिपाही अतुल यादव ने पोस्ट में लिखा 'कानपुर कमिश्नरेट में 'यादवों' को सभी थानों/चौकियों के चार्ज से हटा दिया गया है।'

सिपाही अतुल यादव ने आगे लिखा कि, 'आखिर यादवों के प्रति इतनी नफरत क्यों?' पोस्ट के वायरल होते ही करीब सात घंटे में 40 लोगों ने शेयर किया और 75 से अधिक लोगों ने कमेंट व 415 लोगों ने लाइक किया। पोस्ट वायरल होते ही मामला एडिशनल पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा।'

कमिश्नर ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि पूर्व में कृष्णा नगर चौकी में तैनात रहीं एसआई निशा यादव के उकसाने पर सिपाही अतुल यादव ने पोस्ट करते हुए पुलिस कमिश्नरी पर आरोप लगाया था। बताया जा रही कि एसआई निशा यादव को एक सप्ताह पहले ही चौकी से हटाया गया था।

शिवपाल यादव के साथ वायरल हुईं तस्वीरें

उनके चौकी से हटने के बाद सिपाही ने यह पोस्ट किया है। अधिकारियों ने जब सिपाही के फेसबुक अकाउंट की जांच की तो उसमें कई पोस्ट ऐसी मिलीं, जिसमें सिपाही व एसआई पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ नजर आ रहे हैं। एसआई व सिपाही की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

Tags:    

Similar News