Mainpuri News: अग्निवीर बनने से पहले ही मिली मौत- अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगा रही युवती के सड़क पर गिरने से हो गई मौत
Mainpuri News: अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगा रही युवती के अचानक सड़क में गिरने से मौत हो गई। घटना की खबर पाते परिजन आये और युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण बाद मृत घोषित कर दिया गया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।
Mainpuri News: अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगा रही युवती के अचानक सड़क में गिरने से मौत हो गई। घटना की खबर पाते परिजन आये और युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण बाद मृत घोषित कर दिया गया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।
मामला यूपी के मैनपुरी जिले का है। घिरोर थाना क्षेत्र के ग्गांव अलालपुर से जुड़ा है। यहां के सुरेश चौहान की 18 वर्षीय बेटी स्वेता अपनी मां के साथ बाईपास रोड पर दौड़ लगाने गई थी। श्वेता की इच्छा थी कि वो सरकार की अग्निवीर योजना में शामिल होकर देश की सेवा करे। परिवार के लोग उसके इस संकल्प को लेकर बेहद खुश थे और सभी चाहते थे कि स्वेता अग्निवीर बने। यही वजह थी कि उसकी मां भी श्वेता के साथ जाती थी। आज रविवार सुबह दौड़ लगाते समय स्वेता अचानक सड़क में गिर पड़ी। मां ने परिजनों को जानकारी दी उसे अस्पताल ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।
बेहद होनहार थी श्वेता
श्वेता घर में होनहार थी उसकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। उसने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। छोटी बहन और भाई को स्वेता बताती थी कि वो अग्निवीर जरूर बनेगी। उसके पिता किसान हैं। बेटी की मौत से पिता का सपना टूट गया। मां -बेटी की मौत का मंजर अपनी आंखों के सामने देखा है वह सदमे से बदहवास हो गई।
मां भी बेटी को अग्निवीर के रूप में देखना चाहती थी सपना जमींदोज हो गया। युवती की मौत की जानकारी ग्रामीणों को हुई बड़ी संख्या में आये और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना युवती का अंतिम संस्कार कर दिया