नोएडा की झुग्गियों में सिलेंडर फटने से लगी आग, 2 बच्चों की लाशें बरामद, कई अन्य की तलाश जारी

बहलोलपुर में लगभग 20 बीघा एरिया में 1600 से ज्यादा झुग्गियां थीं, जहां 7 हजार से अधिक लोग रहते थे। फिलहाल यहां झुग्गियों में लगी आग लगने से कई किलोमीटर तक धुआं फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बजे से आग लगी हुई है....

Update: 2021-04-11 10:58 GMT

Egypt Fire News : काहिरा के कॉप्टिक चर्च में आग से भयंकर हादसा, 41 की मौत, 4 घायल, मचा कोहराम

नोएडा, जनज्वार। नोएडा के सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर की झुग्गियां भीषण आज 11 अप्रैल की दोपहर को लगभग 1 बजे आग की चपेट में आ गयी हैं, जिनमें कई बच्चों के फंसे होने की खबर है। अभी तक बचाव दल ने झुग्गियों से 2 बच्चों के शव बाहर निकाले हैं, जबकि कई अन्य आग में फंसे हुए हैं जिनकी तलाश जारी है। मौके पर अग्निशमन और रेस्क्यू टीमें मौजूद हैं, मगर आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है।

गौरतलब है कि बहलोलपुर में लगभग 20 बीघा एरिया में 1600 से ज्यादा झुग्गियां थीं, जहां 7 हजार से अधिक लोग रहते थे। फिलहाल यहां झुग्गियों में लगी आग लगने से कई किलोमीटर तक धुआं फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बजे से आग लगी हुई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक झुग्गियों में सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी है। इसके बाद कई और सिलिंडर में भी धमाके हुए।

Tags:    

Similar News