Minister Dinesh Khatik resigns: यूपी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? बताए जा रहे नाराज, जानें पूरा मामला

Minister Dinesh Khatik resigns: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार के मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के इस्तीफा देने की खबरें तेज हो गई हैं.

Update: 2022-07-20 02:55 GMT

Minister Dinesh Khatik resigns: यूपी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? बताए जा रहे नाराज, जानें पूरा मामला

Minister Dinesh Khatik resigns: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार के मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के इस्तीफा देने की खबरें तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि वे योगी सरकार से नाराज चल रहे हैं. माना जा रहा है कि अब तक अपने मंत्रालय में काम का बंटवारा ना होने से नाराज हैं. मिली जानकारी के अनुसार वे गलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए. बताया गया है कि काम का बंटवारा ना होने से नाराज दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था.

बता दें कि उनकी इस्तीफे की ख़बरों के बीच मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिनेश खटीक से संपर्क किया जा रहा है. हालांकि अभी उनका फ़ोन ऑफ आ रहा है. बता दें कि दिनेश खटीक उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से BJP के विधायक हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार में उन्हें जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है.

क्या है पूरा मामला

खबर के मुताबिक, बीजेपी नेता दिनेश खटीक काम के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे है. आपको बता दें कि दिनेश खटीक कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ जलशक्ति विभाग के कामकाज को संभालते है. ऐसे में वे इस बात से भी नाराज चल रहे है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते है और उनका कहा मानते नहीं है. हालांकि उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन यह अटकलें बहुत ही तेज है कि नाराज चल रहे दिनेश खटीक अपना इस्तीफा दे सकते है.

किस कारण चल रहे है नाराज

खबर के अनुसार, इस मामले में ऐसा दावा किया जा रहा है कि हाल ही में विभाग में हुए कुछ तबादलों को लेकर तनातनी थी जिसमें दिनेश खटीक का यह कहना था कि उनकी बात नहीं मानी जा रही है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक मामले को थाने ले जाने के बाद उन्होंने वहां इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कोशिश की थी, लेकिन पुलिस द्वारा उनकी बात नहीं माने गई और दूसरे पक्ष की शिकायत को दर्ज किया गया था. ऐसे में इन सब बातों को देख कर सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है वह इन सब बातों से नाराज चल रहे है, ऐसे में इस्तीफा भी दे सकते है. इस मामले में अभी तक कोई पुष्टी नहीं हुई है.

Tags:    

Similar News