Mulayam Singh Yadav : जानिए कितनी बार फैली मुलायम सिंह के मौत की अफवाह? झूटी खबर ने ले ली थी एक समर्थक की जान

Mulayam Singh Yadav : उत्तर प्रदेश के तीन - तीन बार मुख्यमंत्री रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की मौत हो जाने की अफवाह उड़ी। अफवाह उड़ते ही यूपी का हर एक समर्थक, नेता सकते में आ गए।

Update: 2022-10-03 04:41 GMT

Mulayam Singh Yadav : जानिए कितनी बार फैली मुलायम सिंह के मौत की अफवाह? झूटी खबर ने ले ली थी एक समर्थक की जान

Mulayam Singh Yadav : उत्तर प्रदेश के तीन - तीन बार मुख्यमंत्री रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की मौत हो जाने की अफवाह उड़ी। अफवाह उड़ते ही यूपी का हर एक समर्थक, नेता सकते में आ गए। असलियत ये थी की मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह क़ो आज शाम तबियत में कोई दिक्क़त दिखी तो उन्हें ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया था। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही। लेकिन इससे पहले इसी तरह की एक अफवाह से एक व्यक्ति की जान तक जा चुकी है। मृतक श्रीकृष्ण के बाद मुलायम सिंह क़ो ही अपना सबकुछ मानता था।

बात 2015 की है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलने से एक समर्थक की मौत हो गई। मामला आगरा के नगला परम सुख गांव का है। जहां हरचरण सिंह यादव की मुलायम की मौत की अफवाह सुनने से मौत हो गई।

उस वक़्त की कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरचरण अपनी खराब हुई फसल की रकम लेने बैंक गए हुए थे जहां उन्हें वाट्सएप से मुलायम सिंह के मरने की जानकारी मिली। मैसेज आया की, सपा नेता मुलायम सिंह यादव की मृत्यु हो गई है। यह सुनते ही वह गश खाकर गिर गए। जिसके बाद उसे दिल्ली के एम्स में लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। हरचरण सिंह को मुलायम सिंह यादव के मौत की खबर सुनकर बेहोशी आ गई और वो बैंक में ही बेहोश हो गया। हरचरण सिंह मुलायम की रैलियों में शामिल होने के लिए कोसों दूर चला जाते थे।

उसका कहना था कि श्री कृष्ण के बाद अगर कोई है जिसने यादवों को सम्मान दिलाया है तो वो सिर्फ मुलायम सिंह ही हैं। हरचरण के मकान पर मुलायम सिंह यादव के कई पोस्टर लगे हुए थे। हरचरण की मुलायम सिंह के प्रति इस दीवानगी से सभी गांव वाले वाकिफ थे और वो इस मौत से अचंभे में हैं। गांव के एक किसान ने बताया कि फसल खराब होने के बाद जब उसे मुआवजा मिला तो वह काफी खुश था, और इसके लिए मुलायम सिंह का बहुत शुक्रगुजार था।

सपा नेता योगेन्द्र पाल का कहना है मैं पिछले 16 सालों से सपा से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन इस जैसा मुलायम भक्त शायद ही कोई हुआ हो। योगेन्द्र ने बताया कि उसने एक बार हरचरण से कहा था कि तुम्हें मुलायम से मिलवा देंगे, लेकिन उसने कहा कि यह जरुरी नहीं है हर भक्त अपने भगवान से मिले। हरचरण अपने पीछे पत्नी, 1 लड़का और 4 बेटियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। हरचरण की पत्नी चंपा देवी अपने पति के ऐसे मौत से सदमे में चली गई है।

2015 के बाद फिर उडी थी अफवाह

4 अक्टूबर 2020 क़ो दावा किया गया की समाजवादी पार्टी संस्थापक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। जबकि इसके कुछ ही देर बाद जानकारी हुई की 4अक्टूबर 2020 क़ो जस मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ वे समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी थे।

Tags:    

Similar News