सोशल मीडिया पर वायरल हुई मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर तो बहू अपर्णा ने कहा परमेश्वर की कृपा से स्वस्थ हैं नेताजी
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने ट्वीट कर "#MulayamSingh yadavji 🙏परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ है।" दरअसल, औरैया के समाजवादी नेता पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में निधन हो गया। वह 92 साल के थे।;
जनज्वार। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने ट्वीट कर "#MulayamSingh yadavji 🙏परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ है।" दरअसल, औरैया के समाजवादी नेता पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में निधन हो गया। वह 92 साल के थे।
उन्हें सपा संगरक्षक मुलायम सिंह यादव का बहुत खास माना जाता था। औरया में पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव के निधन की बात सुन कर लोग सकते में आ गए। हर कोई सपा संगरक्षक मुलायम सिंह यादव को सनझ के उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने लगा। इस बीच उनकी छोटी बहु अपर्णा यादव ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है- मुलायम सिंह यादव जी परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ है।
#MulayamSingh yadavji 🙏परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ है।
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) October 5, 2020
जानिए, मुलायम सिंह यादव को जिनका हुआ निधन
राजनीति की गहरी समझ रखने वाले मुलायम सिंह यादव 1949 में गांव के सरपंच बने और लगातार पांच बार वह इस पद पर चुने गए। 1973 से 1988 तक वे भाग्यनगर के ब्लाक प्रमुख रहे और फिर 1990 में पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए। वर्ष 2010 तक लगातार वह स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे। पौत्र गौरव यादव ने बताया कि हाल ही में वह स्वास्थ्य लाभ लेकर कानपुर के अस्पताल से घर लौटे थे, लेकिन तबियत फिर बिगड़ गई। पार्टी नेतृत्व ने उनके निधन पर परिवार को शोक संदेश भेजा है।