नगर आयुक्त से हुई बहस तो BJP नेता को घसीटकर फेका नगर निगम से बाहर, सतीश महाना की धमकी देकर नेताजी लखनऊ रवाना
Kanpur News: सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने पहले तो भाजपा नेता को नगर आयुक्त ऑफिस से बाहर कर दिया। इसके बाद भी ना मानने पर कपिल गुप्ता के हाथ-पैर पकड़कर लगभग घसीटते हुए उठाकर बाहर फेंक दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने कपिल गुप्ता से कहा, 'बहुत नौटंकी करता है तू...
Kanpur News: कानपुर में आज मंगलवार को नगर निगम में भाजपा नेता कपिल गुप्ता (BJP Leader Kapil Gupta) को उठाकर बाहर की तरफ ले जाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि पूरा सीन नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन और BJP नेता कपिल गुप्ता के बीच हुई बहस के बाद का है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि कपिल गुप्ता दो बार पार्षदी का चुनाव भी हार चुके हैं।
इनपुट है कि बहस के दौरान मामला बिगड़ता देख नगर आयुक्त के सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने पहले तो भाजपा नेता को नगर आयुक्त ऑफिस से बाहर कर दिया। इसके बाद भी ना मानने पर कपिल गुप्ता के हाथ-पैर पकड़कर लगभग घसीटते हुए उठाकर बाहर फेंक दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने कपिल गुप्ता से कहा, 'बहुत नौटंकी करता है तू।'
इस पूरे हंगामे के दौरान नगर निगम कार्यालय (Kanpur Nagar Nigam) में अफरा-तफरी सा माहौल बन गया। सभी कर्मचारी काम छोड़कर अपने-अपने कक्ष से बाहर निकल आये। लगभग तीस मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। घटना के बाद भाजपा (BJP) नेता कपिल गुप्ता, सतीश महाना से मिलने की कहकर लखनऊ रवाना हो गया है।
जमीन कब्जाने का था आरोप
BJP नेता कपिल गुप्ता ने आरोप लगाया था कि ग्वालटोली (Gwaltoli) में कुछ लोगों ने एक जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उसकी कुछ लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत की थी। सतीश महाना के यहां मुझे इस मामले में नगर आयुक्त के पास जाने के लिए कहा गया था। उसी संबंध में कपिल गुप्ता नगर आयुक्त से मिलने गये थे। लेकिन यहां ड्रामा हो गया।
मुझे धक्के मारकर बाहर फिंकवाया
भाजपा नेता कपिल गुप्ता ने कहा कि मैंने नगर आयुक्त से कहा कि नगर निगम की कार्रवाई से अवत करा दें। इस पर वे भड़क गये। उन्होंने गार्ड बुला लिये। मैं आफिस में ही बैठ गया। गार्ड ने मुझे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, गार्ड ने मुझे लगभग 150 मीटर तक घसीटा। इससे मेरी शर्ट फट गई। इसके बाद मुझे थाना स्वरूपनगर पुलिस अपने साथ ले गई। पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।
इस वार्ड से लड़ चुका है चुनाव
BJP नेता कपिल गुप्ता साल 2017 में सूटरगंज वार्ड से भाजपा के टिकट पर पार्षदी का चुनाव लड़ चुका है। कपिल गुप्ता ने बताया, 'मेेरे साथ मारपीट की गई है। मैं लखनऊ जा रहा हूं। सतीश महाना से पूरे मामले की शिकायत करूंगा। कार्रवाई करने की मांग करूंगा।'
नगर आयुक्त ने क्या कहा?
मामले में नगर आयुक्त ने बताया कि, 'मैंने उनकी पूरी बात सुनी। शासन के निर्देश पर मंगलवार को संभव पोर्टल के तहत शिकायतों की सुनवाई होती है। मैंने उनसे कहा कि बगल के कमरे में संभव पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दें, मैं भी वहीं पहुंच रहा हूं। वहीं पर ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद भी वह नहीं माने और आफिस में ही चिल्लाने लगे।'
पुलिस का ये है तर्क
तूल पकड़ते इस मामले को लेकर एसओ स्वरूप नगर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि, मामले में नगर निगम की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। ऐसे में कपिल गुप्ता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।