यूपी के देवरिया में जमीन विवाद में जनेऊ तोड़कर पड़ोसी युवक को बुरी तरह पीटा, मुंह में कर दी पेशाब
मामला सुर्खियों में उस वक्त आया, जब पीड़ित ने खुद का एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर डाल दिया। देवरिया के एएसपी की माने तो सदर कोतवाली के रहने वाले अनीशचंद्र द्विवेदी का उसके पड़ोसी सतीश यादव के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। अनीशचंद्र ने जो वीडियो डाला है, उसमें उन्होंने दावा किया कि रविवार 4 अक्टूबर की रात कुछ लोगों ने उनकी पिटाई की है।
जनज्वार, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में बंदूक की नोंक पर शख्स की पिटाई करने और उस पर पेशाब करने के बाद जनेऊ तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि जमीनी विवाद में चारों ने शख्स के साथ बदसलूकी की। सदर कोतवाली पुलिस ने सकारपार इलाके से चारों को गिरफ्तार किया है।
मामला सुर्खियों में उस वक्त आया, जब पीड़ित ने खुद का एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर डाल दिया। देवरिया के एएसपी की माने तो सदर कोतवाली के रहने वाले अनीशचंद्र द्विवेदी का उसके पड़ोसी सतीश यादव के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। अनीशचंद्र ने जो वीडियो डाला है, उसमें उन्होंने दावा किया कि रविवार 4 अक्टूबर की रात कुछ लोगों ने उनकी पिटाई की है।
वीडियो में पीड़ित अनीशचंद्र द्विवेदी ने दावा किया कि पिटाई करने वालों ने उसके ऊपर पेशाब किया और उनका जनेऊ तोड़ दिया। एएसपी ने बताया कि अनीशचंद्र द्विवेदी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद मामले की पड़ताल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गांव में दो दिन पहले भी इन लोगों में कुछ विवाद हुआ था। पीड़ित अनीश चन्द्र का आरोप है कि जब वह देवरिया से अपने गांव जा रहा था तभी सरकापार गांव के पास कई लोगों ने उसे घेर लिया और कट्टा दिखाकर मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उनका जनेऊ भी तोड़ दिया और जाते-जाते मुंह पर पेशाब भी कर दी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र ने इस संबंध में जनज्वार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र पंसरही गांव के एक युवक ने वीडियो वायरल कर जानकारी दी कि गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और मुंह पर पेशाब कर जनेऊ तोड़ दिया। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की गई। इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।