नोएडा : Emerald Court सोसाइटी के फरमान पर बवाल, एओए की शिकायत पर महिला आयोग ने झाड़ा पल्ला
नोएडा ( Noida ) सेक्टर 93 Supertech Emerald Court Society अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन का कहना है कि बैचलर्स को फ्लैट को गेस्ट हाउस बना लिया है। देर रात तक हो हल्ला जारी रहता है।
Noida News : कुछ माह पूर्व नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने और महिलाओं द्वारा गार्ड को पीटने को लेकर चर्चा में रहा तो अब सेक्टर 93 सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी के ट्विन टावर्स सुर्खियों में आ गया है। इस बार एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी ( Sector 93 Supertech Emerald Court Society ) को लेकर चर्चा यह है कि सोसाइटी ( AOA ) ने एक आदेश जारी कर बैचलर्स ( Bachelors ) को फ्लैट खाली ( vacate flat ) करने का फरमान सुना दिया है। सभी बैचलर्स से कहा गया है कि 31 दिसंबर तक फ्लैट खाली कर दें।
हालांकि, इस फरमान को सोसायटी के दूसरे गुट के लोगों द्वारा विरोध करने पर अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन ( AOA ) ने महिला आयोग ( UP Women's Commission) का दरवाजा खटखटाया है। फिलहाल, इस मामले से यूपी महिला आयोग ने पल्ला झाड़ लिया है।
फ्लैट्स को बनाया गेस्ट हाउस, देर रात तक जारी रहता है शोर शराबा
एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी एओए के प्रेजिडेंट यूबीएस तेवतिया ने बताया कि सोसायटी में बैचलर, नॉन बैचलर या स्टूडेंट्स के रहने की कोई बात नहीं है, ये लोग गलत तरीके से रह रहे हैं जो कि नियमों का उल्लंघन है। इन्होंने फ्लैट को पूरा गेस्ट हाउस बना लिया है। एक फ्लैट में सात से आठ लड़के या लड़कियां रह रहे हैं। तेवतिया ने बताया कि इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बात की है। उन्हें भी हमने यही बताया है कि नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इस वजह से नोटिस जारी किया गया है। सोसायटी बैचलर देर रात तक हो-हल्ला करते हैं। तेज गाने बजाते हैं। देर रात तक आना जाना होता है। इससे अन्य लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
एओए और फ्लैट आनर्स के बीच का मामला : विमला बाथम
यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम का कहना है कि इस संबंध में एओए से बात हुई है। उनका कहना है कि एक फ्लैट में एक लोग रह सकते हैं लेकिन फ्लैट को गेस्ट हाउस जैसा बनाना ठीक नहीं है, जो भी बात है वो रेजिडेंट और एओए अपने हिसाब से देखेंगे। महिला आयोग इस मामले में कुछ नहीं करेगा
एमराल्ड सोसाइटी में 600 फ्लैट
Noida News : बता दें कि सोसायटी में कुल 15 टावर हैं और यहां पर करीब 600 फ्लैट हैं। सोसायटी में करीब 70 से 80 बैचलर रह रहे हैं। यहां की एओए (अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन) की ओर से फ्लैट के मालिक को 15 नवंबर को एक ईमेल भेजी गई है। मेल में कहा गया है कि सोसायटी में रहने वाले बैचलर्स 31 दिसंबर तक फ्लैट खाली कर दें। कुछ लोग इसके पक्ष में आए हैं और कुछ लोग इस बात का लगातार विरोध कर रहे हैं।