Pauri News: पौड़ी में फिर हुआ गुलदार का हमला, बकरी को बचाने में मां बेटे घायल

Pauri News: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हिंसक गुलदारों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले में फिर एक घटना सामने आई है जिसमें बकरी का शिकार करने में विफल रहने पर खूंखार गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

Update: 2022-05-31 09:34 GMT

Pauri News: पौड़ी में फिर हुआ गुलदार का हमला, बकरी को बचाने में मां बेटे घायल

Pauri News: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हिंसक गुलदारों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले में फिर एक घटना सामने आई है जिसमें बकरी का शिकार करने में विफल रहने पर खूंखार गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान महिला को बचाने के लिए आया उसका पुत्र भी गुलदार की चपेट में आने से घायल हो गया। पौड़ी जिले में हुई यह ताजा घटना कलकोट ब्लॉक के कठूड गांव की है। जहां ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के समिति बाड़े में बंधी बकरियों पर एक गुलदार ने हमला कर दिया।

दीपक के मुताबिक घात लगाए गुलदार ने बकरियों को अपना निवाला बनाने की कोशिश की था। लेकिन इसी बीच उनकी मां पितांबरी देवी मौके पर आ गई। जिसके बाद गुलदार ने पीताम्बरी देवी पर ही हमला कर दिया। गुलदार के हमले से जूझती मां की चीख-पुकार सुनकर उनका छोटा बेटा अरविंद मौके पर पहुंचा तो वह भी सामने को गुलदार देखकर सहम गया।

इसी दौरान गुलदार ने अरविंद पर भी हमला कर दिया। जिससे कि दीपक की मां और छोटा भाई अरविंद दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हमले से दोनों की जान बच गई। गुलदार के हमले के दोनो घायलों को ग्रामीणों के माध्यम से नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी।

गुलदार के हमले की खबर मिलने पर पौड़ी रेंज के रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना। रेंज ऑफिसर के मुताबिक गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को भी गुलदार से अपने स्तर से भी सावधानी बरतने की अपील की है।

Tags:    

Similar News