Pilibhit News: जिला कारागार में कोरोना की दस्तक, पॉजिटिव निकला बंदी तो मचा हड़कंप, तेजी से बढ़ रहे केस

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत में तीसरी लहर (Third Wave) ने जिला कारागार (District Jail) में भी दस्तक दे दी है। कारागार में एक बंदी कोरोना संक्रमित निकला, जिसके बाद कारागार में हड़कंप मच गया।

Update: 2022-01-06 10:04 GMT

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत में तीसरी लहर (Third Wave) ने जिला कारागार (District Jail) में भी दस्तक दे दी है। कारागार में एक बंदी कोरोना संक्रमित निकला, जिसके बाद कारागार में हड़कंप मच गया। संक्रमित बंदी को आइसोलेट किया गया है जबकि अन्य बंदियों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर (RTPCR) के लिए भेजे गए हैं।


बताते हैं कि जिला कारागार में कुछ दिन पहले एक बंदी को बुखार आने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने पर बंदी कोरोना पॉजिटिव निकला। संक्रमित बंदी जनपद के थाना हजारा क्षेत्र के बाजार घाट का रहने वाला बताया गया है। रिपोर्ट आते ही जिला कारागार में हड़कंप मच गया। तमाम कैदी दहशत में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने के लिए जिला कारागार गई। सभी बंदियों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। कारागार प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके अलावा जनपद में बीते 24 घंटे के अंदर चार और नए केस सामने आए हैं। दो केस पहले से हैं। तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

यूपी में बंदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध

कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की जेलों में एक बार फिर से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों को यह आदेश प्रेषित किया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अगले आदेशों तक जेलों में मुलाकात बंद रहेगी। कोरोनावायरस के हुए मामलों को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक प्रदेश भर की जेलों में यह आदेश प्रभावी रहेंगे।

Tags:    

Similar News