Pilibhit News: Pilibhit District Jail के डिप्टी जेलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत जिला कारागार (District Jail) में तैनात डिप्टी (Deputy Jailer) जेलर का संदिग्ध परिस्थितियों में उनके सरकारी आवास (government Quarter) में शव (dead body)मिला।

Update: 2022-05-14 17:25 GMT

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत जिला कारागार (District Jail) में तैनात डिप्टी (Deputy Jailer) जेलर का संदिग्ध परिस्थितियों में उनके सरकारी आवास (government Quarter) में शव (dead body)मिला।

मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले उदय राज पटेल बीते ढाई वर्षो से पीलीभीत की जिला जेल में बतौर डिप्टी जेलर तैनात थे। कर्मचारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम डिप्टी जेलर ड्यूटी निपटा कर अपने सरकारी आवास में सोने गए थे। जब काफी देर तक डिप्टी जेलर के आवास से कोई हलचल नहीं नजर आई तो पड़ोसी ने खिड़की से झांक कर देखा तो डिप्टी जेलर बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े थे।

पास में ही खाना भी रखा हुआ था। आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों को बुलाकर जेल के अधिकारी डिप्टी जेलर के आवास में पीछे के रास्ते से घुसे और डिप्टी जेलर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उदय राज पटेल को मृत घोषित कर दिया।

डिप्टी जेलर उदय राज पटेल की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है। पहले भी उनको हार्ड अटैक आ चुके थे। फिलहाल घटना की जानकारी कर्मचारियों द्वारा परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर जा पहुंचे। डिप्टी जेलर की मौत के बाद परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पहले भी जेल अधीक्षकों की हो चुकी है मौत

पीलीभीत के जिला जेल में बतौर जेल अधीक्षक तैनात रहे अनूप मानव शास्त्री और ज्ञान प्रकाश सिंह की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, तब विभाग के लोगों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक होना माना था। ऐसे में कहीं ना कहीं पीलीभीत की जिला जेल में तैनात अधिकारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सिलसिला जारी है।

Tags:    

Similar News