Pilibhit News : Pilibhit में पांचवी क्लास की बच्ची से खेत में खींच कर अधेड़ ने किया दुष्कर्म, जानिए क्या है पूरा मामला

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र (Barkhera Police Station) में दुष्कर्म (Rape) की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रतापडांडी (Pratap Dandi) गांव में घास काटने के बहाने खेत में ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया गया।

Update: 2022-09-09 16:41 GMT

Pilibhit News : Pilibhit में पांचवी क्लास की बच्ची से खेत में खींच कर अधेड़ ने किया दुष्कर्म, जानिए क्या है पूरा मामला

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र (Barkhera Police Station) में दुष्कर्म (Rape) की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रतापडांडी (Pratap Dandi) गांव में घास काटने के बहाने खेत में ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया गया। बालिका ने घर आकर परिजनों को बताया तो मामला पुलिस तक पहुंचा। इस सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। तत्काल ही दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताते हैं कि कक्षा 5 में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11 वर्षीय बालिका स्कूल से पढ़कर जब घर लौटी तो परिजनों ने उसे जानवर चराने गए उसके बाबा के पास घर से दरांती लेकर भेज दिया। इस बीच रास्ते में उसे गांव के ही सीताराम का साला दूसरे गांव अलकथान (Alamban) का रहने वाला रूप लाल मिला, उसने बालिका को रोककर उससे घास कटवाने के लिए खेत की ओर चलने को कहा। रूपलाल बालिका को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

परिजनों के अनुसार बालिका ने घर आकर परिवार वालों को पूरी घटना बताई तब परिवार के लोग सूचना देने थाने पहुंचे। वारदात को अंजाम देकर रूपलाल गांव से भाग गया। बालिका के पिता की तहरीर पर थाना बरखेड़ा पुलिस ने तत्काल आईपीसी की धारा 376 ए व बी, पास्को एक्ट की धारा 5, 6 के तहत नामजद अभियोग दर्ज कर आला पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। मुख्यालय पर सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए। पुलिस ने आनन-फानन में कुछ ही देर बाद दुष्कर्मी रूपलाल को गिरफ्तार कर लिया।


नामजद आरोपी गिरफ्तार : एसपी

पुलिस अधीक्षक कुमार पी ने बताया कि बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जेल भेजा जा रहा है।

Tags:    

Similar News