Pilibhit News : योगीराज में पीलीभीत में बदमाशों ने व्यापारी से मांगी नौ लाख की रंगदारी, जानिए क्या है पूरा मामला
Pilibhit News : योगी सरकार (yogi Government) की कानून व्यवस्था (law & Order) को बड़ी चुनौती देते हुए बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी से नौ लाख (Nine Lakh Rupees) की रंगदारी मांगी।
लीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट
Pilibhit News : योगी सरकार (yogi Government) की कानून व्यवस्था (law & Order) को बड़ी चुनौती देते हुए बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी से नौ लाख (Nine Lakh Rupees) की रंगदारी मांगी। घर के सामने लिफाफे में रंगदारी (extortion) का पत्र पड़ा मिला। पुलिस को पत्र देने पर अंजाम बुरा होने की चेतावनी दी। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में नाकाम है। मामला बीसलपुर (Bisalpur) कोतवाली क़े मोहल्ला ग्यासपुर (Gayaspur) का है।
कस्बा बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी जूता व्यापारी अब्दुल कदीर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि 22 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे जब वह उठकर अपने घर का दरवाजा खोलने गया तो दरवाजे पर एक खाकी रंग का लिफाफा पड़ा था। जब लिफाफा खोल कर देखा तो उसमें एक चेतावनी पत्र था, जिसमें मुझे व उसके परिवार को जान से मारने व तेजाब से हमला करने की धमकी लिखी थी।
पत्र में नवदिया के पास 8 दिन के अंदर नौ लाख रुपये पहुंचाने के लिए कहा गया है। इस पत्र के मिलने के बाद वह और उसका परिवार काफी डरा और सहमा है। तहरीर में व्यापारी में पुलिस से अनुरोध किया है कि उसकी जान माल की सुरक्षा की जाए।
अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर
बीसलपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बीसलपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। व्यापारी उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।