Pilibhit News : पीलीभीत में परीक्षार्थियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, सीतापुर की अभ्यर्थिनी की मौत, 4 घायल

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के जनपद पीलीभीत में PET (Primary Eligibility Test -2022) देकर वापस लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) लौट रही परीक्षार्थियों से भरी कार (Car) पूरनपुर (Puranpur) के पास अनियंत्रित गति से आ रही ट्रक की चपेट में आकर पलट गई।

Update: 2022-10-16 15:41 GMT

Pilibhit News : पीलीभीत में परीक्षार्थियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, सीतापुर की अभ्यर्थिनी की मौत, 4 घायल

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के जनपद पीलीभीत में PET (Primary Eligibility Test -2022) देकर वापस लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) लौट रही परीक्षार्थियों से भरी कार (Car) पूरनपुर (Puranpur) के पास अनियंत्रित गति से आ रही ट्रक की चपेट में आकर पलट गई। कार में सवार सीतापुर (Sitapur) की एक परीक्षार्थिनी की मौत (Death) हो गई जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को पीलीभीत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (Primary Eligibility Test) का दूसरा दिन था। रविवार की शाम 5:00 बजे परीक्षा संपन्न होने के बाद सीतापुर व लखीमपुर के परीक्षार्थी कार से वापस अपने घर जा रहे थे, पूरनपुर हरदोई नहर ब्रांच के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसा होते ही कार में सवार चालक व चारों परीक्षार्थी खून से लथपथ होकर बेहोश हो गए। हादसा होते ही चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।

हादसे में चकनाचूर परीक्षार्थियों की कार

मौके पर तमाम भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस के पहुंचते ही सभी घायलों को उपचार के लिए जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने सीतापुर की प्रीति को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार में सवार घायल चालक भूपेंद्र, अभ्यर्थी अभिनेश, दीपमाला व रंजीत कुमारी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जिनका उपचार चल रहा है।

जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय आपातकालीन वार्ड की चिकित्साधिकारी डॉ. सुरभि सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट के पांच लोगों को डायल 108 की एंबुलेंस लेकर आई है। एक की मौत हो चुकी थी। अन्य चार लोगों को भर्ती करके उनका उपचार किया जा रहा है।

दो घायलों ने कल बरेली में दी थी परीक्षा

घायल चालक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 4 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए उनकी कार में आए थे। शनिवार को इनमें दीपमाला और रंजीत कुमारी की परीक्षा बरेली में थी। परीक्षा दिलाने के बाद वह बरेली में ही रुक गए थे। रविवार को पीलीभीत में प्रीति कुमारी और अभिनेश को परीक्षा दिलाने के बाद चारों लोगों को लेकर वह लखीमपुर जा रहा था। पूरनपुर के पास अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी और सभी लोग घायल होकर बेहोश हो गए।

Tags:    

Similar News