Pilibhit News : UP के पीलीभीत में पलटा भारतीय सेना का ट्रक, दो जवान घायल
Pilibhit News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत में भारतीय थल सेना (INDIAN ARMY) के जवानों से भरा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे (Accident) में दो जवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बरेली मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसा जनपद के थाना माधोटांडा (Madhotanda) क्षेत्र में हुआ।
पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट
Pilibhit News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत में भारतीय थल सेना (INDIAN ARMY) के जवानों से भरा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे (Accident) में दो जवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बरेली मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसा जनपद के थाना माधोटांडा (Madhotanda) क्षेत्र में हुआ।
बताते है कि गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के जनपद चंपावत (Champawat) से राजपूताना रेजीमेंट (Rajputana Regiment) के भारतीय सेना के आधा दर्जन से अधिक ट्रक सैनिकों को लेकर लखनऊ (Lucknow) जा रहे थे। अचानक एक ट्रक जनपद के माधोटांडा थाना क्षेत्र में खारजा नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक में करीब दर्जन भर से अधिक जवान सवार थे। ट्रक पलटते ही हड़कंप मच गया। माधोटांडा थाना पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई।
अन्य ट्रकों में सवार सेना के जवानों और पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से रेस्क्यू करके पलटे हुए ट्रक को सीधा किया और उसमें सवार सभी जवानों को बाहर निकाला। हादसे में राजपूताना रेजीमेंट के जवान मुकेश कुमार और मनीष घायल हो गए जिन्हें तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सेना के जवान अपने घायल दोनों साथियों को एंबुलेंस से लेकर बरेली मिलिट्री हॉस्पिटल गए, जहां उनका उपचार चल रहा है।