Pilibhit News: पेड़ से टकराई पिकअप, 10 श्रद्धालुओं की मौत, सात घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) में सुबह तड़के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी पेड़ से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

Update: 2022-06-23 05:40 GMT

Pilibhit News: पेड़ से टकराई पिकअप, 10 श्रद्धालुओं की मौत, सात घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) में सुबह तड़के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी पेड़ से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 7 अन्य घायल हैं। गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। मृतक जनपद लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheeri) के गोला गोकरण नाथ (Gola Gokaran Nath) के रहने वाले बताए गए हैं। हादसा गजरौला (Gajraula)थाना क्षेत्र के माला कॉलोनी (Mala Colony) के मोड़ पर हुआ।


बताते हैं कि जनपद लखीमपुर के गोला गोकरननाथ से एक ही परिवार की कुछ लोग अपने नाते रिश्तेदारों के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा स्नान करने गए थे। वापस लौटते समय गुरुवार को सुबह के 4:00 बजे गजरौला थाने से 1 किलोमीटर पहले श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद पिकअप गाड़ी पास में खाई में जाकर पलट गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर पूरा मच गया। आनन-फानन में गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल वायरलेस पर पूरे जिले को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से आला प्रशासनिक व पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार हरिद्वार से स्नान कर वापस लौट रहे 17 श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें 8 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियान चलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दो अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। इस प्रकार कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। बताते हैं कि मरने वाले सभी गोला गोकरण नाथ के रहने वाले हैं जबकि घायलों में तीन लोग जनपद शाहजहांपुर के वाया कस्बे के बताए गए हैं।


ड्राइवर को आ गई झपकी !

घायलों की माने तो सड़क हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना रहा। सुबह का वक्त था और ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप अपना संतुलन खो बैठी और गजरौला थाने से थोड़ा पहले सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

डीएम-एसपी ने जाना घायलों का हाल

हादसे की सूचना के बाद पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों अधिकारियों ने घायलों का हालचाल जाना। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। उन्हें तभी घायलों के बेहतर इलाज किए जाने के निर्देश दिए और स्वयं भी घायलों के उपचार में जुट गए।


मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुःख

पीलीभीत में हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही शोक संतप्त परिवार को सांत्वना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने को कहा है।

मृतकों की सूची

  • (1) लक्ष्मी पत्नी संजीव
  • (2) रचना पत्नी कृष्णपाल
  • (3) सरला देवी पत्नी लालमन शुक्ला
  • (4) हर्ष पुत्र संजीव
  • (5) खुशी पुत्री संजीव
  • (6) लालमन पुत्र नंदलाल
  • (7) श्याम सुंदर पुत्र लालमन
  • (8) सुशांत पुत्र श्याम सुंदर
  • (9) आनंद पुत्र कृष्णपाल
  • (10) ड्राइवर अज्ञात

घायलों की सूची

  • (1) नीलम शुक्ला पत्नी श्याम सुंदर
  • (2) संजीव शुक्ला पुत्र लालमन शुक्ला
  • (3) कृष्णपाल शुक्ला पुत्र लालमन शुक्ला
  • (4) प्रशांत पुत्र श्याम सुंदर रेफर
  • (5) प्रवीण पुत्र कृपाशंकर घायल
  • (6) रिशु उर्फ यश पुत्र कृपाशंकर
  • (7) पूनम देवी पत्नी कृपा शंकर
Tags:    

Similar News