Pilibhit News: Pilibhit Tiger Reserve में मिला बाघ के शावक का शव, वन विभाग के उड़े होश

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) के हमीरपुर रेंज (Hamirpur Range) में एक बाघ के शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी (Officer) ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया।

Update: 2022-05-12 16:48 GMT

Pilibhit News: Pilibhit Tiger Reserve में मिला बाघ के शावक का शव, वन विभाग के उड़े होश

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) के हमीरपुर रेंज (Hamirpur Range) में एक बाघ के शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी (Officer) ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज की नदियां बीट में गुरुवार को एक बाघ के शावक का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर रेंजर पहुंचे। जंगल में धमारा घाट के समीप बाघ के शावक का शव पड़ा हुआ पाया गया, जिसकी उम्र करीब 12 माह बताई जा रही है। प्रभागीय वन अधिकारी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि आपसी संघर्ष में शावक को बाघ ने मारा है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी और चिकित्सक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से शावक की मौत का पता लगेगा।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बाघ के शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भिजवाते वन विभाग के अधिकारी और पशु चिकित्सक।

हरीपुर रेंज में साल भर में दूसरी घटना

एक साल में हरिपुर वन रेंज में दूसरी घटना है। पहली घटना 17 जून वर्ष 2021 को हुई थी। जंगल के अंदर मिलन की चाह रखने वाले एक बाघ ने शावक को मौत के घाट उतारा था। जानकार बताते हैं कि बाघिन अपने शावकों को लगभग ढाई साल की उम्र तक संग में रखती है। इस दौरान अगर बाघिन के आसपास दूसरा नर बाघ आ जाता है तो वे दूसरे बाघ के बच्चों को मारने से जरा सा भी नहीं डरता है। लेकिन अगर बाघिन के साथ घूम रहे बच्चे इसी बाघ के हैं तो वह उन बच्चों को नहीं मारता है।

Tags:    

Similar News