Pilibhit News: Varun Gandhi का PM MODI पर निशाना, बोले- निजीकरण के नाम पर बेचे जा रहे महत्वपूर्ण संसाधन, संकट में है देश

Pilibhit News: Varun Gandhi का PM MODI पर निशाना, बोले- निजीकरण के नाम पर बेचे जा रहे महत्वपूर्ण संसाधन, संकट में है देश

Update: 2022-01-06 09:11 GMT

Pilibhit News: Varun Gandhi का PM MODI पर निशाना, बोले- निजीकरण के नाम पर बेचे जा रहे महत्वपूर्ण संसाधन, संकट में है देश

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के फायर ब्रांड नेता व पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि निजीकरण (Privatization) के नाम पर महत्वपूर्ण संसाधनों को बेचा जा रहा है नहीं देख सकता देश को बर्बाद होते हुए। वरुण ने कहा कि देश इस समय संकट में है।

सांसद वरुण गांधी इस समय अपने लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। इस अवसर पर सांसद वरुण ने कहा कि देश इस समय संकट में है। महंगाई आसमान छू रही है। बेरोज़गारी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। ऊपर से निजीकरण के नाम पर देश के महत्वपूर्ण संसाधनों को बेचा जा रहा है। सोचिये जब हर चीज़ बिकेगी तब देश का क्या होगा। हमारे देश के पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां देकर इस देश को आज़ादी दिलायी है। हम उसे बर्बाद होते नहीं देख सकते। हमें देश को बचाना है।

बोले कि कोरोना और ओमिक्रोन महामारी की तरह आपको भ्रष्ट राजनीति के प्रति भी जागरूक होने की ज़रूरत है। आज राजनीति स्वार्थ और भ्रष्टाचार से लिप्त है। देश की चिंता करिए। राजनीति में ईमानदार लोगों को लाइये। ऐसे नेताओं को चुनिए जो आपके कष्ट को अपना कष्ट मानकर दूर करें।

कहा कि कोविड काल मे उन्होंने करोड़ो रूपये के अपने निजी धन से ज़रूरतमंदो की सेवा की। किसी को भूखा नहीं सोने दिया। ऑक्सीजन और दवाओं की पूर्ति की। अब वह किसानों, युवाओं, गरीबों, बेरोज़गारों और मज़लूमों की आवाज़ बनकर लड़ाई लड़ रहे हैं। वह चाहते हैं कि आम इंसान को समान अधिकार और न्याय मिले, घर-घर खुशहाली आये।


संसदीय क्षेत्र में की दर्जनों सभाएं

सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय जनपद दौरे पर बुधवार को पीलीभीत पहुंचे। खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने अमरिया ब्लॉक के ग्राम भगा मोहम्मदगंज, उगनपुर, भिखारीपुर, बहादुरगंज, धनकुना, चहलोरा, मझोला, हरदासपुर, कटैया बिरहनी, फरीदपुर गुरद्वारा, भूड़ा कैमोर, देवरनिया, जिठनिया, भगौतीपुर, हैदराबाद आदि डेढ़ दर्जन ग्रामों का भ्रमण किया। कोरोना/ओमिक्रोन माहमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया। संबोधन उपरांत जनसमस्याएं भी सुनीं।

कार्यक्रमों में इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रमों में प्रमुखरूप से सरदार सतनाम सिंह, सर्वजीत सिंह छब्बा, मंगली प्रसाद वर्मा, रमेश लोधी, अजय गोयल, प्रमोद पटेल, जोगेंद्र लोधी, ललित वर्मा, कपिल अग्रवाल, प्रेमशंकर, दीपचंद, सतपाल वर्मा, प्रेमपाल, भूपराम, राजकुमार, करन राठौर, शांतिस्वरूप, सोनू मौर्य, हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News