Piyush Jain News: 7 करोड़ कंपनी का टर्नओवर, 15 लाख इनकम, जानिये पीयूष जैन आयकर विभाग को क्या बताया था?

Piyush Jain News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन महज 15 लाख रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न भरता था। पत्नी का आईटीआर भी केवल 8 लाख रुपये का था। उसकी फर्म ओडोकैम इंडस्ट्रीज का टर्नओवर भी महज 7 करोड़ निकला है।

Update: 2021-12-28 07:59 GMT

Piyush Jain News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन महज 15 लाख रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न भरता था। पत्नी का आईटीआर भी केवल 8 लाख रुपये का था। उसकी फर्म ओडोकैम इंडस्ट्रीज का टर्नओवर भी महज 7 करोड़ निकला है।  दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी की साल 2017-18 में एक करोड़ 70 लाख की टर्नओवर थी. पीयूष जैन की कंपनी में 3 साझेदार हैं- पीयूष जैन, महेश जैन और अंबरीश जैन. इन तीनों की कंपनी ओडोकैम इंडस्ट्रीज साल 1992 में बनी थी.

अलीगढ़ में यह कंपनी आयकर रिटर्न दाखिल करती है. दस्तावेजों के मुताबिक इस कंपनी के पास मात्र दो बड़े क्लाइंट है. इनमें से एक मुंबई की और दूसरी गुटखा कंपनी है. अभी तक आयकर विभाग ने इस मामले में जांच शुरू ही नहीं की. 

गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को कन्नौज में इत्र उद्योग समेत अन्‍य कारोबार से जुड़े कानपुर के कारोबारी के आवास और अन्‍य परिसरों में चल रही छापेमारी में कथित तौर पर करोड़ों रुपये की बेहिसाब नकदी की बरामद की गई थी. जीएसटी खुफिया और आयकर विभाग के एक सूत्र ने बताया कि कारोबारी के यहां से केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), आयकर विभाग और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की खुफिया इकाई ने कथित तौर पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है.

पीयूष के पिता महेश चंद जैन लंबे समय से विदेश में रह रहे थे। वर्ष 2015 में वह भारत लौटे और कन्नौज स्थित आवास में रह रहे थे। उनका इनकम टैक्स रिटर्न भी लगभग 14 लाख रुपये का था। कन्नौज का घर पिता के नाम है जबकि कानपुर का मकान कल्पना जैन के नाम है। कन्नौज स्थित उसके गोदाम से जांच विंग को 45 तरह का कच्चा माल है। किसी भी माल के साथ न तो बिल है और न ही किसी तरह के दस्तावेज। यही वजह थी कि ब्योरा तैयार करने में टीम को काफी समय लग गया।

Tags:    

Similar News