Kanpur News: PM-CM की फोटो ने बढ़ाई गरीबों की मुश्किलें, लाखों लोगों के सामने 2 वक्त की रोटी के भी पड़ सकते हैं लाले

राशन के पैकेट पर नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी है। आचार संहिता लागू होने के बाद फोटो पैकेट से हटाई जानी थी, लेकिन फोटो हटाने की जगह पूरी सप्लाई ही रोक दी गई है...

Update: 2022-01-15 06:08 GMT

(फ्री के राशन पर छपी फोटो से मुश्किल में गरीब)

Kanpur News: सरकार द्वारा वितरित किये जा रहे मुफ्त राश की सप्लाई 15 जनवरी तक पूरी की जानी थी। लेकिन छपास और प्रचार की भूख ने प्रदेश के लगभग 3.20 करोड़ से अधिक राशन कार्डधारकों के सामने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। क्योंकि, अब यह राशन नहीं बांटा जा सकेगा।

दरअसल, राशन कार्डधारकों को जो जिस पैकेट में राशन वितरित किया जा रहा था, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी है। आचार संहिता लागू होने के बाद फोटो पैकेट से हटाई जानी थी, लेकिन फोटो हटाने की जगह पूरी सप्लाई ही रोक दी गई है।

दोबारा होनी है पैकिंग

देश में सबसे ज्यादा यूपी में राशन कार्डधारक हैं। वहीं कानपुर में इनकी संख्या करीब 7 लाख 73 हजार है। आचार संहिता लागू होने के बाद कुछ सप्लाई मोदी और योगी की फोटो पैकेट से हटाकर की गई, लेकिन पैकेट पर दोबारा फोटो छाप दी गई। अब इस पूरी सप्लाई को रोक दिया गया है। नैफेड संस्था अब नमक, रिफाइंड ऑयल और साबुत चना की पैकिंग दोबारा कर रही है। इसके बाद ही सप्लाई शुरू हो पाएगी। कानपुर में करीब 2 लाख लोगों को इसकी वजह से राशन सप्लाई नहीं हो पाया है। कानपुर जैसी स्थिति पूरे प्रदेश में बनी हुई है।

फ्री राशन पर निर्भर लोग क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी दोनों कार्ड धारकों को ये राशन फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें ज्यादातर वे लोग हैं, जो इस राशन पर पूरी तरह निर्भर रहते हैं। राशन नहीं मिलने से उनके सामने 2 वक्त की रोटी भी संकट खड़ा हो जाता है। मामले में डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर अखिलेश श्रीवास्तव के मुताबिक कानपुर में करीब 100 कोटेदारों के पास राशन नहीं है। 17 जनवरी तक राशन वितरण शुरू हो सकता है।

लाखों में हैं लाभार्थी

कानपुर में कुल राशन कार्डधारकों की संख्या साढे़ 7 लाख से अधिक है। बता दें कि कोरोना काल के चलते सरकार ने फ्री राशन उपलब्ध कराने का फैसला लिया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा नियमित राशन वितरण के तहत महीने में 2 बार राशन वितरण किया जाता है। फ्री राशन वितरण को मार्च-2022 तक बढ़ा दिया गया है।

राशन कार्डधारक की संख्या

प्रदेश में राशन कार्डधारक- 3.20 करोड़

कानपुर में कार्डों की कुल संख्या - 7.63 लाख

अंत्योदय राशनकार्ड - 63,148

पात्र गृहस्थी राशनकार्ड - 6,99,912  

Tags:    

Similar News