Bulandshahr News: 'साहब पत्नी बीड़ी पीती है, मुझे तलाक दिला दो' एसएसपी दफ्तर पहुँचे पति ने लगाई फरियाद
एक व्यक्ति एसएसपी दफ्तर के महिला सेल में पहुँचा। यहां उसने महिला सेल प्रभारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। अपनी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी बीड़ी पीने की शौकीन है...
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एसएसपी दफ्तर पहुँचे एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर एकबारगी सभी हैरान हो गये। पत्नी कि शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर के महिला सेल पहुँचे व्यक्ति ने पत्नी की गलत लत का हवाला देते हुए उससे तलाक दिलाने की विनती तक कर डाली।
एसएसपी दफ्तर स्थित महिला सेल पहुँचे पति ने वहां मौजूद इंस्पेक्टर से कहा, 'साहब बीवी बीड़ी पीती है, जिससे मुझे एलर्जी होती है। कई बार समझाने के बावजूद नहीं मानती...आप मुझे उससे तलाक दिला दो।' पति की बात सुनकर इंसपेक्टर ने उसकी पत्नी को बुलवाया। पत्नी ने बताया कि, 'वह जब टेंशन में होती है तो बीड़ी पीती है।'
दरअसल, जहांगीराबाद कोतवाली निवासी एक व्यक्ति एसएसपी दफ्तर के महिला सेल में पहुँचा। यहां उसने महिला सेल प्रभारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। अपनी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी बीड़ी पीने की शौकीन है। उसकी इस आदत के चलते उसकी प्रतिष्ठा भी खराब हो रही है।
शिकायत लेकर पहुँचे व्यक्ति ने बताया कि वह कई बार पत्नी को इसकते लिए मना भी कर चुका है, लेकिन वह मानती ही नहीं। और तो इस संबंध में उसने पत्नी के मायके वालों से भी शिकायत की लेकिन उनके समझाने के बावजूद भी वह नहीं मान रही। पति ने बताया कि कई बार तो उसके दोस्त व रिश्तेदार भी उसे टोक चुके हैं, लेकिन सब बेअसर रहा।
वहीं जब पुलिस ने महिला से बीड़ी पीने का कारण पूछा तो उसने बताया कि, 'जब भी वह किसी बात को लेकर परेशान होती है तो बीड़ी पी लेती है।' जिसपर महिला सेल की प्रभारी ने उससे कहा कि, बीड़ी पीने से उसे शारीरिक नुकसान सहित पति को भी परेशानी होती है। जिससे दोनो की शादी खतरे में पड़ गई है। इसके बाद दोनो का फैसला करवाकर घर भेज दिया गया।
इस मामले में इंस्पेक्टर महिला सेल अरूणा राय ने बताया कि, 'व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बीड़ी पीने की शिकायत की थी। पत्नी को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जब परेशान होती है तो बीड़ी पीती है। हालांकि, अब दोनो को समझा-बुझाकर साथ भेज दिया है। महिला ने भी भविष्य में बीड़ी नहीं पीने का वादा किया है।'