Sambhal News: 2 माह पहले अहम दस्तावेज लेकर फरार हो गया था लेखपाल, एसडीएम ने दर्ज कराया मुकदमा

Sambhal News: जनपद संभल के गुन्नौर तहसील पर तैनात लेखपाल मोहित कुमार के द्वारा दो माह पहले अहम अभिलेख लेकर गायब होने पर गुन्नोर उप जिला अधिकारी के आदेश पर तहसीलदार ने मुकदमा पंजीकृत कराया है।

Update: 2022-04-16 16:57 GMT

Sambhal News: 2 माह पहले अहम दस्तावेज लेकर फरार हो गया था लेखपाल, एसडीएम ने दर्ज कराया मुकदमा

Sambhal News: जनपद संभल के गुन्नौर तहसील पर तैनात लेखपाल मोहित कुमार के द्वारा दो माह पहले अहम अभिलेख लेकर गायब होने पर गुन्नोर उप जिला अधिकारी के आदेश पर तहसीलदार ने मुकदमा पंजीकृत कराया है।

 गुन्नौर तहसील में लेखपाल अमित कुमार तहसील के नगला अजमेरी नगला खड़ा पुख्ता, चिरवारा, आदि गांव पर तैनात था। हल्का लेखपाल को सस्पेंड चलते समय राजस्व विभाग निरीक्षक कार्यालय में अभिलेखों को जमा करने के आदेश किए गए थे । लेकिन लेखपाल ने कोई अभिलेख तहसील में जमा नहीं किया।  सस्पेंड चलते दौरान लेखपाल मोहित कुमार फरवरी माह से दस्तावेजों के साथ गायब हैं।

वहीं इसको लेकर गुन्नौर उप जिला अधिकारी राम केश  धामा ने गुन्नौर तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी की शिकायत के आधार पर गुन्नौर थाना प्रभारी को फरार लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के आदेश दिए हैं। जबकि गुन्नौर थाना प्रभारी ने गुन्नौर तहसील दार की शिकायत के आधार पर लेखपाल मोहित कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

फांसी के फंदे पर झूली महिला 

संभल के क्षेत्र के एक गांव में ग्रह कलेश के चलते सुबह के समय एक महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली है वही इसको लेकर पति ने पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु तहरीर दी है। जबकि मृतका के मायके पक्ष ने अपनी तरफ से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के खनुआ नगला गांव के रहने वाले राकेश कुमार ने अपनी पुत्री कामनी 22 वर्ष की शादी 1 वर्ष पहले जुनावई थाना क्षेत्र के दवथरा हिमंचल गांव में पंकज कुमार के साथ रीति रिवाज के साथ की थी । ग्रह कलेश के चलते कामनी ने शनिवार को घर के कमरे में दुपट्टा के फंदे पर लटकी हुई मिली वहीं उपस्थित लोगों ने नीचे उतार लिया । वही इसको लेकर पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु भेज दिया है। वही ससुराल पक्ष के द्वारा मायके पक्ष के लोगों को भी घटना से अवगत करा दिया गया है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे जुनावई थाना पुलिस ने बताया मायके पक्ष के लोगों ने शव की मांग करते हुए अपनी तरफ से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।

वही इस संबंध में जुनावई थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया पति की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया गया है। मृतका के मायके पक्ष के लोगों के द्वारा शब की मांग किए जाने को लेकर शव मायके पक्ष के लोगों को सौंप दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार मायके पक्षों के लोगों से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News