Sambhal News: हंगामे की भेंट चढ़ी नगर पालिका बोर्ड की बैठक सभासदों ने किया वहिष्कार
Sambhal News: प्रस्तावों को नहीं मिल सकी मन्ज़ूरी, पत्रकारों व सभासदों में फैला अमर्यादित व्यवहार से रोष
Sambhal News: नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक हंगामें के चलते बीच में ही समाप्त हो गई। हंगामें से पूर्व ही कुछेक प्रस्तावों को मन्ज़ूरी मिल पायी बाकि प्रस्ताव हंगामें की भेंट चढ़ गए जिनको मन्ज़ूरी नहीं मिल सकी। सभासदों ने एकता का परिचय देते हुए नारेबाज़ी की ओर बीच में ही छोड़कर चले गए।
दरअसल हुआ यूं की शनिवार को नगर पालिका परिषद सम्भल के उपरी सभागार में बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। चैयरपर्सन आरिफा शकील के निधन और विधानसभा सम्पन्न होने के बाद यह पहली बजट बैठक थी। 11 बजे प्रशासक कमलेश अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। प्रस्तावो को पढ़ना शुरू किया गया तो कुछ प्रस्तावों पर सभासदों ने आपत्ती जताई।
अभी एजेण्डा पढ़कर सुनाया ही जा रहा था कि हंगामा खड़ा हो गया। बोर्ड की बैठक शुरू होने से पूर्व महिला सभासदों के पतियों एवं कुछ कर्मचारियों को प्रशासक बाहर भेज दिया यह कहकर की बोर्ड की बैठक में सिर्फ सदस्य ही रहेंगे। इसी दौरान पत्रकारों को भी बाहर किया जाने लगा। इधर पत्रकार बोर्ड की बैठक में बाहर भेजने पर प्रशासक से शिकायत दर्ज करा रहे थे कि उधर सभासद पत्रकारों समर्थन में कूद पड़े और फिर हंगामा शुरू हो गया सभासदों ने बोर्ड की बैठक का वहिष्कार कर दिया।
पालिका कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। बोर्ड की बैठक बीच में ही धड़ाम हो गई। वहीं पत्रकारों ने भी प्रशासक के व्यवहार को लेकर रोष प्रकट किया। सभासदों ने मण्डलायुक्त को पत्र भेजा है। जिसमें सभासद राज कुमार वर्मा, मो0 इब्राहीम, मो0 सरताज, आयशा आफताब, सुषमा ठाकुर, शमशाद हुसैन राजा, संजीव कुमार, वसीम जहां, अरशी, ज़ैनब बेग़म, रहमत जहां आदि के नाम शामिल हैं।