Meerut News: BJP विधायक संगीत सोम की गुंडई, पीठासीन अधिकारी को मारा थप्पड़, सपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Meerut News: यूपी विधानसभा चुनाव के गुरुवार को मतदान के दौरान कई घटनाएं हुईं. जिनमें दक्षिण से सपा प्रत्याशी को पीटा गया और विधायक ने पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ भी मार दिया.

Update: 2022-02-11 11:06 GMT

Meerut News: BJP विधायक संगीत सोम की गुंडई, पीठासीन अधिकारी को मारा थप्पड़, सपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Meerut News: यूपी विधानसभा चुनाव के गुरुवार को मतदान के दौरान कई घटनाएं हुईं. जिनमें दक्षिण से सपा प्रत्याशी को पीटा गया और विधायक ने पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ भी मार दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि दलितों को वोट देने से रोका गया, विरोध करने पर उन्हें पीटा गया. इतना ही नहीं पीठासीन अधिकारी को बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम ने धमकाया और थप्पड़ भी मारा, जिस पर हंगामा हो गया. इसकी जानकारी लगने पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सरधना विधानसभा सीट के सलावा गांव में दोपहर से गहमागहमी का माहौल था. पुलिस के मुताबिक सलावा गांव निवासी सुंदर ने बताया कि वह सुबह वोट डालने जा रहा था. बूथ के बाहर खड़े BJP प्रत्याशी संगीत सोम के समर्थकों ने उसे रोक लिया. पर्ची और आधारकार्ड छीन लिया. विरोध करने पर उसके भाई नंदू की पिटाई कर दी और बिना वोट डाले उन्हें भगा दिया. दूसरी घटना दोपहर ढाई बजे हुई. दलित समाज से नंदू और प्रदीप वोट डालने जा रहे थे. दबंगों ने उन्हें भी वोट नहीं डालने दी.


विरोध करने पर डंडा मारकर नंदू का सिर फोड़ दिया. घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. परिजनों ने थाने में तहरीर दी. घटना की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. सलावा के ग्रामीणों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी महिलाओं के चेहरे देखकर वोट डलवा रहे थे. इसका विरोध करने पर ग्रामीणों और पीठासीन अधिकारी के बीच नोकझोंक, धक्कामुक्की हो गई. पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना पर संगीत सोम अपने कार्यकर्ताओं के साथ सलावा गांव में मतदान केंद्र पर पहुंच गए.

दलितों को वोट देने से रोकने, पीटने और पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मारने की जानकारी पर डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे. पीठासीन अधिकारी से दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. पीठासीन अधिकारी ने संगीत सोम के खिलाफ तहरीर देने से इंकार कर दिया. देर रात पुलिस ने अपने ओर से संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज किया.

Tags:    

Similar News