Sapna Chaudhary News: सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने तय किए आरोप, ये है पूरा मामला
Sapna Chaudhary News: मशहूर डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) एक धोखाधड़ी के मामले में फंस गई हैं। डांसर सपना के डांस के कार्यक्रम में न आना और लोगों द्वारा खरीदे गए टिकट के पैसे वापस ने देने को लेकर लखनऊ के कोर्ट(Additional Chief Judicial Magistrate) ने उनके और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय किए।
Sapna Chaudhary News: मशहूर डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) एक धोखाधड़ी के मामले में फंस गई हैं। डांसर सपना के डांस के कार्यक्रम में न आना और लोगों द्वारा खरीदे गए टिकट के पैसे वापस ने देने को लेकर लखनऊ के कोर्ट(Additional Chief Judicial Magistrate) ने उनके और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय किए। जानकारी के मुताबिक मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।
सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई FIR
खबर के मुताबिक अभियोजन पक्ष(Prosecutor) ने बताया कि लखनऊ की अदालत ने सपना चौधरी और चार अन्य आरोपियों जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडेय व रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ आईपीसी 406 और 420 के तहत आरोप तय किए हैं। उन्होंने बताया कि शु्क्रवार को सुनावाई के दौरान अदालत में सभी आरोपी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में प्राथमिकी(FIR) दर्ज कराई थी।
'ऑनलाइन व ऑफलाइन बेचा टिकट'
एफआईआर के मुताबिक सपना चौधरी और दूसरे कलाकारों का 13 अक्टूबर, 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर से रात 10 बजे तक का प्रोग्राम था, जिसके लिए हर व्यक्ति तीन सौ रुपये में ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट लिए थे जो वहां मौजूद थे, लेकिन जब रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आई तो लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। एफआईआर के अनुसार जिन लोगों ने टिकट खरीदा था, उनको टिकट के पैसे भी वापस नहीं किए गए।
अगस्त में अरेस्ट वारंट भी हुआ था जारी
बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने अगस्त में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था। दरअसल, सपना समेत 5 अन्य आरोपियों को 22 अगस्त को कोर्ट में पेश होना था ताकि आरोप तय किये जा सकें लेकिन सपना अदालत में पेश नहीं हुई और ना ही उनके वकील ने छूट के लिए कोई याचिका ही दायर की थी।
जिसके बाद 19 सितंबर को कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया था। हालांकि सपना ने बाद में कोर्ट में आवेदन जमा कर कहा था कि अरेस्ट वारंट वापस लेने की अपील करते हुए कहा था कि उनसे अनजाने में गलती हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट वापस लिया था।