Siddharthnagar News: प्रेमी युगल को छोड़ने में 65 हजार रुपए रिश्वत ली, एसपी ने दो को किया निलंबित

Siddharthnagar News: योगी सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के दावे कर रही है। वहीं खाकी ने एक प्रेमी युगल को छोड़ने के नाम पर 65 हजार रुपयें की रिशवत ली।

Update: 2022-08-03 06:10 GMT

Siddharthnagar News: प्रेमी युगल को छोड़ने में 65 हजार रुपए रिश्वत ली, एसपी ने दो को किया निलंबित

Siddharthnagar News: योगी सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के दावे कर रही है। वहीं खाकी ने एक प्रेमी युगल को छोड़ने के नाम पर 65 हजार रुपयें की रिशवत ली। मामले की शिकायत पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी और इटावा के विधायक माता प्रसाद पांडेय ने पुलिस अधीक्षक से की थी। एसपी ने प्रकरण में जांच के आदेश पुलिस उपाधीक्षक को किये , मामला सच निकला। कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कठेला थाना प्रभारी सौदागर राय, आरक्षी पन्नालाल व मुख्य आरक्षी सुरेश वरुण को निलंबित कर दिया।

एसपी ने इसकी जांच सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव को सौंपी है। घटना एक सप्ताह पहले की है। गांव हीरखास के निवासी संजय सिंह और विशुनपुर बौरडीह गांव के अब्दुल कय्यूम ने शिकायत की थी, जिस पर जांच के बाद कार्रवाई हुई है।


जानकारी के मुताबिक हीरखास गांव का एक युवक और नरवलिया गांव की एक युवती एक साथ कहीं जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें प्रेमी युगल समझ कर पकड़ लिया। जबकि दोनों के बीच शादी तय हो चुकी थी। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने लायी। युवती को तो छोड़ दिया, लेकिन युवक को छोड़ने के लिए सौदेबाजी होने लगी। कठेला थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने दो लाख रुपयें की मांग की,सौदेबाजी में 65 हजार रुपयें पर मामला तय हो गया।

युवक के परिजन मुम्बई म़े रहते है इसलिए 65 हजार रिशवत की रकम वहां से भेजी। तब पुलिस ने युवक छोड़ा। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सहित तीनों को निलंबित कर दिया गया। एसपी ने बताया विभागीय कार्यवाही जारी है।

Tags:    

Similar News