Akhilesh Yadav Resign: आखिर क्यों सपा प्रमुख ने सांसद का पद छोड़ दिया? जानिए क्या है कारण?

Akhilesh Yadav Resign: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ जाने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. इस बीच यूपी से एक बड़ी खबर है.

Update: 2022-03-22 09:40 GMT

Akhilesh Yadav Resign: आखिर क्यों सपा प्रमुख ने सांसद का पद छोड़ दिया? जानिए क्या है कारण?

Akhilesh Yadav Resign: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ जाने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. इस बीच यूपी से एक बड़ी खबर है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. सांसदी छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभालेंगे.

बीते विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने इस सीट पर आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। यहां से अखिलेश यादव ने बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 66 हजार मतों के अंतर से हराया था। उनके प्रचार में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मैदान में उतर गए थे। विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था और सपा 100 सीटों का आंकड़ा पार कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी।

आजमगढ़ से बने थे सांसद

बता दें कि समाज वादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यूपी के आजमगढ़ से 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे. मंगलवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आफिस पहुंचकर सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है.

Tags:    

Similar News