Kushinagar News: ट्रेन की स्लीपर कोच में नमाजियों ने अदा की नमाज, BJP के पूर्व विधायक का हाई हुआ पारा
Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के अंदर नमाज पढ़ने का है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ट्रेन की स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ रहे हैं...
Kushinagar News: ट्रेन की स्लीपर कोच में नमाजियों ने अदा की नमाज, BJP के पूर्व विधायक का हाई हुआ पारा
Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के अंदर नमाज पढ़ने का है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ट्रेन की स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ रहे हैं। Viral हो रहा Video कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहे नमाज पढ़ने वाले लौग कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं, इस बात की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रेलवे पुलिस ने वीडियो की जांच कराने की बात कही है। साथ ही पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। सामने यह भी आया है कि इस वायरल हो रहे वीडियो को BJP के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने बनाया है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार दोपहर को खड्डा रेलवे स्टोशन में कप्तानगंज की तरफ जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस खड़ी हुई थी। इसी बीच लोग ट्रेन में चढ़ने लगे तो वहां नमाज होते दिखी। ट्रेन की स्लीपर बोगी में कुछ लोग चटाई बिछाकर नमाज अदा करते दिखे। जब लोग अपनी सीट की तरफ जाने लगे तो गेट के पास बैठे एक सख्श ने लोगों को अंदर जाने से रोक दिया। और नमाज के खत्म होने तक इंतजार करने को कहा गया।
क्या है वायरल वीडियो में?
रास्ता बंद होने की वजह से कुछ यात्री किनारे खड़े रहे और अपनी-अपनी सीट पर जाने की इंतजार करते रहे। इसी दौरान भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती भी वहीं थे। उन्होने नमाज का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 28 सेकंड का वीडियो को देख लोग सवाल कर रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है, कि रास्ता रोककर कब्जा कर नमाज पढ़ी जा रही है। ट्रेन में इस तरह नमाज पढ़ना सही है या फिर गलत?
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा कि, इस वीडियो को मैने खुद बनाया है, जिसके बाद इसे GRP के हवाले किया है। इस ट्रेन से मैं खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। कोच में चढ़ा तो यह नजारा देखने को मिला। पूर्व विधायक ने कहा कि ट्रेन के गलियारे में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत है। उन्होने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।