UP में आदिवासी मनरेगा मजदूर खाली पेट जीने को मजबूर, महीनों से नहीं हुआ पेमेंट तो मजबूरी में कर रहे थाने पर प्रदर्शन
रोटी—चटनी खाकर जीवन बसर कर रहे हैं ये आदिवासी मजदूर, फिर भी प्रधान नहीं कर रहा मनरेगा के काम का भुगतान, इसीलिए प्रदर्शन को हैं विवश...
जनज्वार। UP के मिर्जापुर जिले के अहरौरा थानाक्षेत्र के आदिवासी मनरेगा मजदूर खाली पेट जीने को मजबूर हैं, वह रोटी-चटनी खाकर जीवन बसर कर रहे हैं, लेकिन प्रधान भुगतान नहीं कर रहा है, ऐसे में वे पेमेंट पाने के लिए मजबूरी में कर रहे थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं कि शायद साहेब सुन लें।
इन मजबूर मजदूरों से ही सुनिये आखिर क्यों हैं ये नमक-रोटी खाने को मजबूर और कितने महीनों से इस लॉकडाउन के बीच नहीं किया गया है उन्हें भुगतान।