विकास दुबे के ऊपर इनाम की धनराशि बढ़ाकर की गई ढाई लाख, BJP सांसद और विधायक के साथ तस्वीर वायरल

विकास दुबे उर्फ पंडितजी की एक फोटो और वायरल हो रही है जिसमे वह कानपुर देहात के भाजपा सांसद व विधायक के साथ एक वैवाहिक समारोह में शिरकत कर रहा है...

Update: 2020-07-07 10:15 GMT

कानपुर। यूपी के कानपुर में बिकरु हत्याकांड के दोषी विकास दुबे के ऊपर इनाम की धनराशि हर घण्टे लगभग 3800 रुपये बढ़ रही है। उसके ऊपर इनाम की धनराशि 25,000 से 50,000 फिर 50,000 से 1 लाख और अब ढाई लाख की धनराशि कर दी गई है। आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस महकमा कुख्यात विकास दुबे की तलाश में जुट गया है। चौबेपुर थाने से उसे सहायता मिलने की बात सामने आने के बाद थाने के सभी कर्मचारी जांच के दायरे में हैं।

मंगलवार को आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बिल्हौर पहुंचकर सीओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की। उन्होंने बंद कमरे में एसओ बिल्हौर से पूछताछ की जिसके बाद सीओ कार्यालय बिल्हौर के कंप्यूटर व सीपीयू को सीज कर लिया गया है। विकास दुबे की तलाश में जुटी पुलिस मंगलवार को उसके खजांची जय बाजपेई के घर पहुंची। पुलिस ने जय विला में छापेमारी कर तमाम जरूरी चीजें खंगाली। इसके साथ ही पुलिस ने विकास से संबंधित सभी वांछितों की फोटो के साथ एक पोस्टर भी जारी किया है।

बता दें कि इससे पहले कानपुर के काकादेव थाने में पुलिस को तीन लग्जरी कारें लावारिस अवस्था मे खड़ी मिली थीं। जांच में यह सभी गाड़ियां व्यवसाई जय बाजपेई की निकली थीं। जय बाजपेई विकास दुबे के साथ हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी का भी करीबी है। बताया जा रहा है जय बाजपेयी विकास की काली रकम को इधर से उधर सेट करने का काम देखता था।

उसने एक हफ्ते पहले ही 15 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे, जय ने विकास से 5.50 करोड़ रुपये 2% की ब्याज पर लिए थे, जय ने वही 5.50 करोड़ को 5% पर किसी और को दिए थे। विकास के पैसे से बड़े स्तर पर जय बिजनेस फैला रहा था, विकास को 10 दिन के अंदर किश्त दी थी। व्यवसाई जय बाजपेई की विभिन्न मुद्राओं मे तत्कालीन एसएसपी अनंत देव तिवारी के साथ भी कई फोटुएं सोशल मीडिया में घूम रहीं हैं।

व्यवसाई जय बाजपेई की सफाई में हंसोड़ अन्नू अवस्थी ने भी एक पोस्ट किया है जिसमे लिखा गया है, 'हम अन्नू अवस्थी लगातार न्यूज में देख रहे है कि जय बाजपेई को उनकी तीन गाड़ियों की वजह से हाई लाइट किया जा रहा है उसका दुबई में फ्लैट बताया जा रहा है वो कानपुर का सबसे खराब आदमी बताया जा रहा है। कई लोगो के साथ उसकी फोटो वायरल करी जा रही है, क्या तीन गाड़ी केबल जय के पास है, क्या तीन गाड़ी रखना अपराध है, तीनो गाड़ी पर फाइनेंस है वो एक नम्बर की गाड़ियां है।'

वह आगे लिखते हैं, 'कुछ लोग अपनी अपनी खुन्नस निपटाने का मौका मान कर सम्मानित लोगो की भी फोटो वायरल कर रहे हैं। उसने लॉकडाउन में महीनों लोगो को राशन बांटा, कई लोगो को नगद दिया, बस अड्डे पर लगा तार भोजन लेकर जाता था वो भी तो दिखाइए मीडिया पर। बस इतना बता रहे है वो परमट बाले भोले बाबा का भक्त हैं उसके संबंध किसी से भी हो सकते हैं लेकिन वो अपराधी नही हो सकता। जो लोग अपराध में शामिल है उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दोषी बचे ना, निर्दोष फंसे ना, हमको पुलिस और सरकार पर पूरा भरोसा है।'

इसके अलावा विकास दुबे उर्फ पंडितजी की एक फोटो और वायरल हो रही है जिसमे वह कानपुर देहात के भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले व विधायक भगवती सागर के साथ एक वैवाहिक समारोह में शिरकत कर रहा है।  अन्नू अवस्थी ने बताया, 'मेरे एक दोस्त जय के यहां एक कार्यक्रम था। उसी में हम लोग परिवार के साथ गए थे। वहां विकास दुबे भी आया था। यह फोटो उसी समय की है।'

अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम शुरू होने के बाद लोगों ने फोटो खिंचवानी शुरू कर दी। उसी बीच विकास दुबे आया और कहा कि 'हम आपके वीडियो देखते हैं। उसने मुझसे फोटो खिंचाने को कहा तो मैंने खिंचवा ली। विकास दुबे से मेरा कोई सीधा संपर्क भी नहीं है। हम लोगों के साथ अक्सर लोग फोटो खिंचवाते रहते हैं।' 

Tags:    

Similar News