UP Alert News : जहांगीरपुरी हिंसा के बाद UP के कई शहरों में अलर्ट, सोशल मीडिया और दंगाइयों पर खास नजर रखने के निर्देश
UP Alert News : दिल्ली हिंसा के बाद यूपी एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया है। सभी प्रकार की सूचनाओं का संकलन कर सतर्कता बरतने के साथ हर छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
UP Alert News : उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी ( jahangirpuri Violence ) में 16 अप्रैल की शाम हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश ( Uttar pradesh ) की राजधानी लखनऊ सहित वेस्ट यूपी के कई जिलों में पुलिस ( UP Police ) हाई अलर्ट ( High alert ) पर है। साथ ही पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सतर्कता बरती जा रही है। लखनऊ में कमिश्नर डीके ठाकुर खुद कमान संभाले हुए हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर के आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा तीनों पुलिस जोन में गश्ती बढ़ा दी गई है।
वरिष्ठ अधिकारी खुद कर रहे हैं निगरानी
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल के पास, मेट्रो स्टेशन और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी गश्त बढ़ाई गई है। वरिष्ठ अधिकारी गश्त की निगरानी कर रहे हैं और कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
वेस्ट यूपी के 7 जिलों में फ्लैग मार्च, अफवाह फैलाने वालों पर खास नजर
यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि संवेदनशील इलाकों और दिल्ली ( Delhi ) से सटे इलाकों में पर्याप्त बल तैनात किया गया है। दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR ) के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली हिंसा के बाद इन जिलों में बीती रात पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। प्रशांत कुमार ने पुलिस के सोशल मीडिया सेल से हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखने को कहा है। ऐसे मौकों पर दंगा भड़काने वाले शरारती तत्वों पर भी खास नजर रखने को कहा गया है।
इंटेलीजेंस इनपुट दिल्ली पुलिस से किया जा रहा है साझा
प्रशांत कुमार ने कहा दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए, हमने फील्ड अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों और दिल्ली से सटे इलाकों में गश्त करने और पर्याप्त बल तैनात करने का निर्देश दिए हैं। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी है। हम दिल्ली पुलिस के साथ वास्तविक समय की जानकारी साझा कर रहे हैं।
कल क्या हुआ था दिल्ली में?
Delhi Violence : दरअसल, करौली, खरगोन, खंभात और बंगाल में रामनवमी के दिन हिंसक घटनाओं के बाद हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार शाम को शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले। कल शाम को ये सब शाम 5 से 5.30 बजे के बीच हुआ। हिंसक घटना उस समय हुई जब जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से शोभायात्रा गुजर रही थी। सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। वहीं कई गाडयों को आग के हवले कर दिया गया। जब गाड़ियां जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे। इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं। 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक एसआई को गोली भी लगी है, जिनका नाम मेघलाल है।