यूपी: भाजपा विधायक के खिलाफ खबर लिखने पर पत्रकार पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
पत्रकार पाटेश्वरी सिंह ने कहा- 'मेरे द्वारा इनके कुकर्मों की खबर अखबार में प्रकाशित करवाई गई थी। जिसके चलते इन्होंने मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमें भी कायम किए हैं...
जनज्वार डेस्क। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक पत्रकार पर इसलिए जानलेवा हमला किया गया क्योंकि उसने भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू और विकास सिंह देवगढ़ के खिलाफ खबर लिख दी थी। पिटाई के बाद पत्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका माथा खून से लथपथ दिखाई दे रहा है। हमले में घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वायरल वीडियो में पत्रकार कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जब घर जा रहा था तभी रास्ते में काली सफारी गाड़ी ने मुझे टक्कर मार दी। जैसे ही मैं मोटरसाइकिल के नीचे गिरा करीब चार-पांच लोगों ने मुझपर यह कहते हुए रॉड से हमला कर दिया कि तुम इंद्रप्रतात तिवारी और विकास सिंह के खिलाफ खबर लिकों हम तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने मेरा मोबाइल निकालकर पटक दिया और फिर बहुत पीटा। लेकिन जब कॉलोनी वाले दौड़े तब जाकर भागे।
वीडियो में पत्रकार पाटेश्वरी सिंह ने खुद को भारत कनेक्ट अखबार का ब्यूरो चीफ और जनसंदेश टाइम्स का नगर संवाददाता बताया है। वीडियो में पाटेश्वरी सिंह ने कहा- 'मेरे द्वारा इनके कुकर्मों की खबर अखबार में प्रकाशित करवाई गई थी। जिसके चलते इन्होंने मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमें भी कायम किए हैं। उसी का बदला लिए हैं ये लोग। इस भाजपा सरकार में जातिवादी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी और विकास सिंह के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। सरकार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। यही मेरा प्रशासन से निवेदन है। अगर पत्रकार पर हमला होता है तो आप समझ सकते हैं कि लोकतंत्र में आम आदमी की क्या दशा होती होगी।'
इस मामले पर अयोध्या के एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कहा- पत्रकार के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पत्रकार का अभी इलाज चल रहा है। गाड़ी और आरोपियों की तलाश जारी है, मोहल्लेवासियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और उनपर कार्रवाई होगी।
वहीं इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा- ''योगी आदित्यनाथ के गुंडाराज की तस्वीर है। कमल वाले कलम वालों से डरने लगे हैं। अयोध्या में पत्रकार पाटेश्वरी सिंह पर भाजपा विधायक के खिलाफ खबर लिखने पर जानलेवा हमला हुआ है। पत्रकारों पर हमला भाजपा के अहंकार और बौखलाहट को दर्शा रहा है।''
आप आदमी पार्टी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- अयोध्या में पत्रकार पाटेश्वरी सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है क्योंकि उन्होंने भाजपा विधायक के खिलाफ खबर लिखने का साहस दिखाया। आदित्यनाथ जी आप जो चाहे वो कर लीजिए मगर आपकी कुर्सी 22 में जाएगी ये तय है।कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी व पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने अपने ट्वीट में लिखा- श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में रावणराज! पत्रकार पाटेश्वरी जी को कलम से कमल की सच्चाई लिखने पर विधायक के गुंडों ने दी सजा। योगी जी, सच को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं कर सकते।