UP Election 4th phase Updates: एक बजे तक पीलीभीत में 41.21% तो हरदोई में सबसे कम 34 फीसदी मतदान

UP Election 4th phase Updates: यूपी में चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को शाम पांच बजे प्रचार थम गया. इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों के लिए आज यानी 23 फरवरी 2022 को मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम छह बजे तक चलेगा.

Update: 2022-02-23 10:08 GMT

UP Election 4th phase Updates: एक बजे तक पीलीभीत में 41.21% तो हरदोई में सबसे कम 34 फीसदी मतदान

UP Election 4th phase Updates: यूपी में चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को शाम पांच बजे प्रचार थम गया. इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों के लिए आज यानी 23 फरवरी 2022 को मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. जिन 9 जिलों में मतदान होना है वह पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिला शामिल है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण के लिए 2.14 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कई जगह फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। यहां पढ़िए पल-पल का अपडेट...

एक बजे तक नौ जिलों में हुए मतदान की डिटेल्स

  • बांदा-37.60 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर-40.17 प्रतिशत मतदान
  • हरदोई-34.45 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी-40.97 फीसदी मतदान
  • लखनऊ-35.09 प्रतिशत मतदान
  • पीलीभीत-41.21 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली-40.14 फीसदी वोटिंग
  • सीतापुर-36.84 फीसदी मतदान
  • उन्नाव -35.01 प्रतिशत वोटिंग

सीतापुर में अपरान्ह 01 बजे तक मतदान प्रतिशत

1- 145 -महोली 37 प्रतिशत

2- 146- सीतापुर 30.75 प्रतिशत

3- 147- हरगांव 42 प्रतिशत

4- 148- लहरपुर 43.25 प्रतिशत

5- 149- बिसवां 36 प्रतिशत

6- 150- सेवता 47 प्रतिशत

7- 151- महमूदाबाद 36.66 प्रतिशत

8- 152- सिधौली 39 प्रतिशत

9- 153- मिश्रिख 36 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 22.62% मतदान

  • पीलीभीत में 11 बजे तक 27.44% मतदान
  • लखीमपुर में 11 बजे तक 26.28% मतदान
  • सीतापुर में 11 बजे तक 22.13% मतदान
  • हरदोई में 11 बजे तक 20.13% मतदान
  • उन्नाव में 11 बजे तक 21.36% मतदान
  • लखनऊ में 11 बजे तक 21.41% मतदान
  • रायबरेली में 11 बजे तक 21.42% मतदान
  • बांदा में 11 बजे तक 23.92% मतदान
  • फतेहपुर में 11 बजे तक 22.52% मतदान

यूपी में 9 बजे तक 9.10% मतदान

  • बांदा जिले में 8.79 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर जिले में 9.69 फीसदी मतदान
  • हरदोई जिले में 8.09 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी जिले में 10.45 फीसदी मतदान
  • लखनऊ जिले में 8.19 फीसदी मतदान
  • पीलीभीत जिले में 10.62 फीसदी मतदान
  • रायबरेली जिले में 8.00 फीसदी वोटिंग
  • सीतापुर जिले में 9.52 फीसदी मतदान
  • उन्नाव जिले में 9.23 फीसदी मतदान
Tags:    

Similar News