UP Muslim MLA 2022: उत्तर प्रदेश में बढ़ा मुस्लिम विधायकों का कुनबा, जानें किस पार्टी से जीते कितने विधायक?

UP Muslim MLA 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 2017 के चुनाव के मुकाबले मुस्लिम विधायकों की संख्या में इजाफा हो गया है. पिछले चुनाव के मुकाबले 10 मुस्लिम प्रत्याशी ज्यादा चुनकर आए हैं.

Update: 2022-03-12 09:42 GMT

UP Muslim MLA 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 2017 के चुनाव के मुकाबले मुस्लिम विधायकों की संख्या में इजाफा हो गया है. पिछले चुनाव के मुकाबले 10 मुस्लिम प्रत्याशी ज्यादा चुनकर आए हैं. इसके चलते मुस्लिम विधायकों की संख्या सदन में 34 हो गई है. इस तरह से उनकी संख्या में 8.43% की बढ़ोतरी हुई है. जीतने वाले अधिकतर मुस्लिम प्रत्याशी सपा गठबंधन ने उतारे थे. रामपुर से मोहम्मद आजम खां और रामपुर स्वार से उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खां चुनाव जीत गए हैं. वहीं पूर्वी यूपी में मऊ की सदर सीट से बाहुबली मुख्तार अंसारी की बेटे अब्बास अंसारी ने भी चुनाव में जीत हासिल की है. बरेली में दो मुस्लिम विधायक इस बार जीतकर सदन पहुंचे हैं. पूर्व मंत्री कमाल अख्तर भी कांठ से विधायक चुने गए हैं.

हालांकि इस बार जितने विधायक चुने गए हैं वह भले ही 2017 के मुकाबले ज्यादा हों लेकिन सबसे ज्यादा मुस्लिम विधायक वर्ष 2012 में चुने गए थे. तब समाजवादी पार्टी की लहर चली थी और सपा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. उस वक्त सबसे ज्यादा 68 मुस्लिम विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. आइए जानते हैं किस साल विधानसभा चुनाव में कितने मुस्लिम विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे और इस बार कौन कौन विधायक बना था.

इस बार ये जीते

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक इस बार अमरोहा-महबूब अली, बहेड़ी-अता उर रहमान, बेहट-उमर अली खान, भदोही-जाहिद, भोजीपुरा-शहजिल इस्लाम, बिलारी-मो. फहीम, चमरौआ-नसीर अहमद, गोपालपुर-नफीस अहमद, इसौली-मो. ताहिर खान, कैराना-नाहिद हसन, कानपुर कैंट-मो. हसन, महमूदाबाद-सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी, मुरादाबाद ग्रामीण-मो. नासिर, नजीबाबाद-तस्लीम अहमद, निजामाबाद-आलम बदी, पटियाली-नादिरा सुल्तान, राम नगर-फरीद मो. किदवई, रामपुर-मो. आजम खान, संभल-इकबाल महमूद, सिंकदरपुर-जिया उद्दीन रिजवी, शीशामऊ-हाजी इरफान सोलंकी, कांठ-कमाल अख्तर, किठौर-शाहिद मंजूर, कुंदरकी-जिया उर रहमान, लखनऊ वेस्ट-अरमान खान, मटेरा-मारिया, मऊ-अब्बास अंसारी, मेरठ-रफीक अंसारी, सिवालखास-गुलाम मोहम्मद, स्वार-मो. अब्दुल्ला आजम, ठाकुरद्वारा-नवाब जान, थानाभवन-अशरफ अली, डुमरियागंज-सैय्यदा खातून, सहारनपुर-आशु मलिक चुनाव जीते हैं.

Tags:    

Similar News